लखनऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर पुनरीक्षण मतदाता सूची अब तक उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत की है.
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपद के प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ (मतदेय स्थल पर दिनांक 16 जनवरी 2020-21 से 31 अक्टूबर 2020-21 तक मतदाता सूची के निरन्तर पुनरीक्षण में मतदाता सूची में जोड़े, काटे गये, संशोधित किये गये नाम की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये थे. बावजूद इसके वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, कानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, मथुरा, एटा, कासगंज, हाथरस, बांदा, महोबा, कौशाम्बी, भदोही, गोण्डा, श्रावस्ती आदि कई अन्य जनपदों में अभी तक सूची नहीं दी गई है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश की अधिकतर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे और आपत्ति की सूची का प्रदर्शन नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ेः सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'योगी सरकार का बाराबंकी में टूटा दंभ'
उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों व आदेशों को जनपदों में प्रभावी ढंग से लागू कराया जाए. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 10 दिन बाद पूरी हो जाएगी. समाजवादी पार्टी ने पूर्व में मांग की है कि उक्त अवधि को 15 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दिया जाए, जिससे की दावे और आपत्ति का सत्यापन किया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप