लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जौनपुर और कानपुर ग्रामीण के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, विधानसभाध्यक्षों, सभी कमेटियों के नेताओं और सेक्टर प्रभारियों से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. उन्होंने जिलों के नेताओं और पदाधिकारियों को जौनपुर में मल्हनी और कानपुर ग्रामीण के घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया.
प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों जिलों के संगठन के नेताओं को उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी बूथों के प्रभारियों से लगातार सम्पर्क और संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से ऊब गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी वर्गों को धोखा दिया. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इस सरकार में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आवंटित धन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व घोटाला कर दिया. लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. जनता परेशान है. नरेश उत्तम ने कहा कि जनता इस सरकार को हटाना चाहती है. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करें.
वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि भाजपा सरकार की नौजवान, किसान और महिला विरोधी नीतियों से जनता में जबरदस्त आक्रोश है. जनता समाजवादी पार्टी सरकार में अखिलेश यादव के किए गए विकास कार्यों को याद कर रही है. जनता ने भाजपा सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.