ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, कहा- योगी सरकार में खिलाड़ियों का नहीं सम्मान - उत्तर प्रदेश की खबरें

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस मौके पर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया है.

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ : हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती रविवार को सपा की ओर से मनाई गई. इस दौरान सपा की ओर से 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम जनपदों में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भी भागीदारी भी की. वहीं इस दौरान सपाइयों ने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश में अखिलेश सरकार बनने के बाद प्रयागराज में एक बड़े स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

समाजवादी पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश के खिलाड़ियों में भाजपा सरकार द्वारा खेल-खिलाड़ियों की उपेक्षा से बहुत रोष है. समाजवादी सरकार के समय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम तथा कई जनपदों में मिनी स्टेडियम बने थे. झांसी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछा था. खेल का बजट बढ़ा था. भाजपा सरकार ने बजट घटा दिया है और एक भी नया स्टेडियम नहीं बना. सपा सरकार में ओलंपिक व एशियाई खेल विजेताओं को पुरस्कार राशि भी बढ़ाकर दी गई थी. भाजपा द्वारा चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन खिलाड़ियों के हित में एक भी फैसला नहीं लिया गया. खिलाड़ी कोरोना काल में पोषण आहार, हास्टल सुविधा से भी हाथ धो बैठे. खिलाड़ी मजबूरी की जिंदगी जी रहे हैं.

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
सपा का 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी ने 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम से खिलाड़ियों की आवाज उठाई. लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने खिलाड़ियों के साथ बैठक की. जिला संगठन के पदाधिकारी भी इसमें मौजूद रहे. चैम्पियंस साइक्लिंग क्लब के महासचिव अनुराग बाजपेई के नेतृत्व में तमाम खिलाड़ियों ने ईको गार्डेन में घेरा बनाकर प्रदर्शन किया. साइकिल पर पोस्टर, बैनर, पम्पलेट लेकर शामिल हुए. झांसी के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी जुटे. समाजवादी स्पोर्ट्स विंग के प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों की समस्याओं पर चर्चा की. खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. स्कूली बच्चों ने बैण्ड नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली. मेरठ के भामाशाह स्टेडियम में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक का पीएम को पत्र, कल्याण सिंह के बेटे को बनाए 6 माह का सीएम, होगी सच्ची श्रद्धांजलि

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
सपा का 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम.

बस्ती में विश्वहर्ष किसान पीजी कालेज के प्रांगण में खिलाड़ी घेरा में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने खिलाड़ियों की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा भाजपा राज में बना कुछ नहीं, सपा काल में बने स्टेडियम का नाम ही बदला गया. कासगंज में पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रभु पार्क, नदरई गेट पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम हुआ. इसमें खिलाड़ियों के लिए संतुलित व पाषक आहार के अभाव और मानदेय में भेदभाव पर रोष जताया गया. कानपुर ताइक्वांडो स्पोर्ट एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा. मऊ में जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने खिलाड़ियों से संवाद किया. महानगर समाजवादी पार्टी गोरखपुर में सेंट एंड्रूज कालेज क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ी घेरा का आयोजन महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, सिंहासन यादव ने किया. इसमें ध्यानचंद के शिष्य मोहम्मद इमरान, गुरु, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं कोच मुख्य अतिथि रहे. इटावा में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने खिलाड़ियों के साथ संवाद किया और भाजपा सरकार में उनकी उपेक्षा पर रोष जताया.

लखनऊ : हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती रविवार को सपा की ओर से मनाई गई. इस दौरान सपा की ओर से 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम जनपदों में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भी भागीदारी भी की. वहीं इस दौरान सपाइयों ने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश में अखिलेश सरकार बनने के बाद प्रयागराज में एक बड़े स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

समाजवादी पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश के खिलाड़ियों में भाजपा सरकार द्वारा खेल-खिलाड़ियों की उपेक्षा से बहुत रोष है. समाजवादी सरकार के समय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम तथा कई जनपदों में मिनी स्टेडियम बने थे. झांसी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछा था. खेल का बजट बढ़ा था. भाजपा सरकार ने बजट घटा दिया है और एक भी नया स्टेडियम नहीं बना. सपा सरकार में ओलंपिक व एशियाई खेल विजेताओं को पुरस्कार राशि भी बढ़ाकर दी गई थी. भाजपा द्वारा चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन खिलाड़ियों के हित में एक भी फैसला नहीं लिया गया. खिलाड़ी कोरोना काल में पोषण आहार, हास्टल सुविधा से भी हाथ धो बैठे. खिलाड़ी मजबूरी की जिंदगी जी रहे हैं.

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
सपा का 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी ने 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम से खिलाड़ियों की आवाज उठाई. लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने खिलाड़ियों के साथ बैठक की. जिला संगठन के पदाधिकारी भी इसमें मौजूद रहे. चैम्पियंस साइक्लिंग क्लब के महासचिव अनुराग बाजपेई के नेतृत्व में तमाम खिलाड़ियों ने ईको गार्डेन में घेरा बनाकर प्रदर्शन किया. साइकिल पर पोस्टर, बैनर, पम्पलेट लेकर शामिल हुए. झांसी के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी जुटे. समाजवादी स्पोर्ट्स विंग के प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों की समस्याओं पर चर्चा की. खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. स्कूली बच्चों ने बैण्ड नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली. मेरठ के भामाशाह स्टेडियम में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक का पीएम को पत्र, कल्याण सिंह के बेटे को बनाए 6 माह का सीएम, होगी सच्ची श्रद्धांजलि

सपा कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद को किया याद
सपा का 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम.

बस्ती में विश्वहर्ष किसान पीजी कालेज के प्रांगण में खिलाड़ी घेरा में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने खिलाड़ियों की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा भाजपा राज में बना कुछ नहीं, सपा काल में बने स्टेडियम का नाम ही बदला गया. कासगंज में पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रभु पार्क, नदरई गेट पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम हुआ. इसमें खिलाड़ियों के लिए संतुलित व पाषक आहार के अभाव और मानदेय में भेदभाव पर रोष जताया गया. कानपुर ताइक्वांडो स्पोर्ट एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा. मऊ में जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने खिलाड़ियों से संवाद किया. महानगर समाजवादी पार्टी गोरखपुर में सेंट एंड्रूज कालेज क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ी घेरा का आयोजन महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, सिंहासन यादव ने किया. इसमें ध्यानचंद के शिष्य मोहम्मद इमरान, गुरु, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं कोच मुख्य अतिथि रहे. इटावा में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने खिलाड़ियों के साथ संवाद किया और भाजपा सरकार में उनकी उपेक्षा पर रोष जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.