लखनऊ: समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ा रही है. अखिलेश यादव एक तरफ जहां रथ यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं, वहीं अन्य चुनावी और संगठन के कामकाज भी तेजी से किए जा रहे हैं, जिससे समय रहते काम पूरा हो और चुनाव में इसका फायदा मिल सके. वहीं, समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है. उन्हें क्षेत्र में अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने को कहा गया है.
सूत्रों का कहना है कि मौजूदा विधायकों के टिकट न काटे जाएंगे और न ही बदले जाएंगे, जिससे विधायकों के अंदर चुनाव लड़ने को लेकर कोई संशय न रहे. सबको अपने अपने क्षेत्र में पूरा समय देने और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने को कहा गया है. समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों और संगठन के कामकाज को अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में सबसे आगे रखकर मिशन मोड में नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा लेने का दावा करने वाली और मुख्य लड़ाई में लड़ने की बात कहने वाली समाजवादी पार्टी ने अपने सभी 49 पार्टी विधायकों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है, जिससे विधायक अपने चुनाव के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त रहें और धरातल पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएं.
यही कारण है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी सिटिंग विधायकों के क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वालों से आवेदन पत्र भी नहीं मांगे थे. बाकी प्रदेश भर की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव ने आवेदन पत्र मांगे थे. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव एक सोची-समझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं, जिससे समाजवादी पार्टी को एक भी सीट का कहीं नुकसान होने पाए. इसके अलावा एक आंतरिक सर्वे भी उन्होंने पार्टी के सभी 49 मौजूदा विधायकों को लेकर भी कराया. फीडबैक में यह बात सामने आई की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान समय में चुनाव जीतने में सफल नजर आ रहे हैं.
यही कारण है कि उन्होंने आंतरिक सर्वे के बाद सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है. सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने को कहा है, जिससे समय रहते सभी तैयारियां पूरी हो और चुनाव में इसका फायदा समाजवादी पार्टी को मिल सके.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे पहले कहा है कि जितने भी राजनीतिक दल है, उन सबसे आगे समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियां हैं. पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को लगातार आगे बढ़ा रही है. हम सबसे पहले उम्मीदवार उतारने का भी काम करेंगे. पार्टी के मौजूदा विधायक हैं, उनके क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले अन्य लोगों से आवेदन पत्र भी नहीं मांगे गए थे. उन्हें चुनाव लड़ने और अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के लिए भी पार्टी नेतृत्व की तरफ से कहा गया है. समाजवादी पार्टी के जो वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक हैं, उन सबके नाम वाली लिस्ट आने वाले समय में सबसे पहले जारी की जाएगी. समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में जल्दी जारी की जाएगी और हम अपनी चुनावी तैयारियों को लगातार तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मनोरंजन का साधन और मीडिया के लिए टूल बन गए हैं ओमप्रकाश राजभर : अनिल राजभर