लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां तेजी से आगे बढ़ना शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा मुख्यालय में पार्टी के फ्रंटल संगठन सहित अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर बैठक कर रहे हैं. प्रत्याशी चयन से लेकर कोरोना गाइडलाइंस के साथ चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत करेंगे.
वहीं, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ भी आज बैठक कर आगे की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं. चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ बैठक में अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सहित परिवार के अन्य वरिष्ठ नेता भी आपस में बैठकर प्रत्याशी चयन पर बातचीत करने के संकेत मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी के इस मुख्यमंत्री की हत्या की शूटर ने ली थी 6 करोड़ में सुपारी
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बढ़ते कोरोना संकट के बीच जिस प्रकार फिलहाल आयोग ने 15 जनवरी तक राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है. ऐसी स्थिति में किस प्रकार से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाना है. उसको लेकर अखिलेश यादव आज पार्टी के फ्रंटल संगठन जिनमें समाजवादी लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर भी वह संगठनों के नेताओं से बातचीत करेंगे.
इसके अलावा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के साथ अखिलेश यादव आज बैठक करते हुए चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव वर्चुअल माध्यम से चुनावी कार्यक्रम किए जाने को लेकर भी पार्टी नेताओं से अधिक से अधिक वॉलिंटियर तैयार करने पर चर्चा करेंगे.
सोशल मीडिया के माध्यम से समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए कामकाज की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और सपा के चुनाव प्रचार को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करने के भी दिशानिर्देश आज देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप