ETV Bharat / state

व्यापारी महाकुंभ में बोले अखिलेश यादव: व्यापारियों ने बना लिया है मन, इस बार बदलाव निश्चित

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में छोटे व्यापारियों का व्यापार बड़ी कंपनियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की कही बात. कहा, एयरपोर्ट बेचा जा रहा है. कपड़े और जूतों पर भी जीएसटी आ चुका है. यानी हर चीज इस सरकार में महंगी हो रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:56 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ (Samajwadi Party Business Cell) की तरफ से रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाजार में रहने वाले व्यापारियों को सभी चीजों की जानकारी लोगों से मिलती रहती है.

दावा किया कि व्यापारियों ने मन बना लिया है कि इस सरकार का बदलाव जरूरी है. कहा, 'व्यापारियों के जोश और उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनेगी'.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव

कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई काम नहीं किया. इस सरकार ने लोगों को दुख, दर्द और परेशानी ही दिया है. कहा कि आज न सिर्फ व्यापारी संकट में है बल्कि किसान-नौजवान भी परेशान हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम ईमानदारी से मानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 24 घंटे काम करते होंगे. तभी तो इतनी बेरोजगारी है.

तभी हमारे किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनकी आमदनी इस सरकार में बढ़ी नहीं है बल्कि घटी है. आज महंगाई दोगुनी है. लोगों की कमाई आधी हो गई है. इस बात का अंदाजा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को नहीं है.

कोविड के समय भारत में व्यापारियों की मदद नहीं की गई. बाकी के दुनिया के देशों में सरकारों ने अपने व्यापारी वर्ग की मदद करने का काम किया है. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी समेत अन्य कई मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.

इसे भी पढ़ेः UP : अखिलेश ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, भाजपा ने कहा- 3 सीटें क्यों छोड़ दी?

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में छोटे व्यापारियों का व्यापार बड़ी कंपनियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की भी बात कही. कहा, एयरपोर्ट बेचा जा रहा है. कपड़े और जूतों पर भी जीएसटी आ चुका है. यानी हर चीज इस सरकार में महंगी हो रही है.

आज डीजल -पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. वह योगी सरकार की ठोंको नीति पर भी बोले. आरोप लगाया कि इस सरकार में शिक्षकों को भी पीटा गया. कस्टोडियन डेथ, वाराणसी में स्वर्ण व्यापारी से लूट जैसे मुद्दों को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेः लोगों की आवाज दबा रही है भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा (socialist business assembly) के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन करने की मांग भी की.

व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश भर से आए व्यापारियों में से कुछ लोग जब अखिलेश यादव बोल रहे थे तो वह नारेबाजी और बातचीत भी कर रहे थे. इससे संबोधन कर रहे अखिलेश यादव कुछ नाराज भी हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ (Samajwadi Party Business Cell) की तरफ से रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाजार में रहने वाले व्यापारियों को सभी चीजों की जानकारी लोगों से मिलती रहती है.

दावा किया कि व्यापारियों ने मन बना लिया है कि इस सरकार का बदलाव जरूरी है. कहा, 'व्यापारियों के जोश और उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनेगी'.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव

कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई काम नहीं किया. इस सरकार ने लोगों को दुख, दर्द और परेशानी ही दिया है. कहा कि आज न सिर्फ व्यापारी संकट में है बल्कि किसान-नौजवान भी परेशान हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम ईमानदारी से मानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 24 घंटे काम करते होंगे. तभी तो इतनी बेरोजगारी है.

तभी हमारे किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनकी आमदनी इस सरकार में बढ़ी नहीं है बल्कि घटी है. आज महंगाई दोगुनी है. लोगों की कमाई आधी हो गई है. इस बात का अंदाजा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को नहीं है.

कोविड के समय भारत में व्यापारियों की मदद नहीं की गई. बाकी के दुनिया के देशों में सरकारों ने अपने व्यापारी वर्ग की मदद करने का काम किया है. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी समेत अन्य कई मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.

इसे भी पढ़ेः UP : अखिलेश ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, भाजपा ने कहा- 3 सीटें क्यों छोड़ दी?

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में छोटे व्यापारियों का व्यापार बड़ी कंपनियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की भी बात कही. कहा, एयरपोर्ट बेचा जा रहा है. कपड़े और जूतों पर भी जीएसटी आ चुका है. यानी हर चीज इस सरकार में महंगी हो रही है.

आज डीजल -पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. वह योगी सरकार की ठोंको नीति पर भी बोले. आरोप लगाया कि इस सरकार में शिक्षकों को भी पीटा गया. कस्टोडियन डेथ, वाराणसी में स्वर्ण व्यापारी से लूट जैसे मुद्दों को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेः लोगों की आवाज दबा रही है भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा (socialist business assembly) के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन करने की मांग भी की.

व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश भर से आए व्यापारियों में से कुछ लोग जब अखिलेश यादव बोल रहे थे तो वह नारेबाजी और बातचीत भी कर रहे थे. इससे संबोधन कर रहे अखिलेश यादव कुछ नाराज भी हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.