देहरादून: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को हरिद्वार पहुंचे.अखिलेश यादव हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के लिए उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं. अखिलेश अखाड़ा परिषद के साधु-संतों के निमंत्रण पर हरिद्वार पहुंचे हैं.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
रविवार को अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे हरिद्वार में ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान समेत तमाम सपा नेता मौजूद रहेंगे.बैठक में उत्तराखंड में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी बातचीत हो सकती है.
इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में 25 अप्रैल को रुद्रपुर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. अखिलेश यादव प्रदेश कार्यकारिणी की होने वाले इस बैठक को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक