ETV Bharat / state

बीजेपी ने उड़ाई संसदीय परम्पराओं की धज्जियां: सुनील सिंह - यूपी में प्रोटेम स्पीकर

विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बीजेपी पर संसदीय परंपराओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया.

lucknow
सुनील सिंह साजन (एमएलसी)
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:40 PM IST

लखनऊः विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी ने नियमों के साथ-साथ संसदीय परंपराओं की भी धज्जियां उड़ाई हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए सुनील सिंह साजन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा अगर संसदीय परंपराओं का ऐसे ही मजाक उड़ाया जाएगा, तो लोकतंत्र पर विश्वास कैसे रह जाएगा.

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी पर लगाया आरोप
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पहले से पता था कि सरकार बेईमान है. लेकिन इस बात की उम्मीद नहीं थी कि राजभवन भी बेईमान हो जाएगा. संसदीय परंपराओं का ऐसे ही मजाक उड़ाया जाएगा तो लोकतंत्र पर विश्वास कैसे रह जाएगा. समाजवादी पार्टी का विधान परिषद में बहुमत है, तरीके से चुनाव कराया जाता, तो समाजवादी पार्टी का सभापति बनता. सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोटते हुए संविधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. बीजेपी वाले चुनावों से डरते हैं. अगर यह चुनाव कराते तो हार जाते.

प्रोटेम स्पीकर रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त
विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर रहे रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त हो गया. ऐसे में प्रोटेम स्पीकर के लिए चुनाव न करा कर भाजपा ने कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर बनाया. भाजपा द्वारा विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर मानवेंद्र सिंह को बनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ राजभवन पर भी जमकर निशाना साधा. सपा एमएलसी ने राजभवन पर भी बेईमान होने का आरोप लगाया.

लखनऊः विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी ने नियमों के साथ-साथ संसदीय परंपराओं की भी धज्जियां उड़ाई हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए सुनील सिंह साजन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा अगर संसदीय परंपराओं का ऐसे ही मजाक उड़ाया जाएगा, तो लोकतंत्र पर विश्वास कैसे रह जाएगा.

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी पर लगाया आरोप
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पहले से पता था कि सरकार बेईमान है. लेकिन इस बात की उम्मीद नहीं थी कि राजभवन भी बेईमान हो जाएगा. संसदीय परंपराओं का ऐसे ही मजाक उड़ाया जाएगा तो लोकतंत्र पर विश्वास कैसे रह जाएगा. समाजवादी पार्टी का विधान परिषद में बहुमत है, तरीके से चुनाव कराया जाता, तो समाजवादी पार्टी का सभापति बनता. सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोटते हुए संविधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. बीजेपी वाले चुनावों से डरते हैं. अगर यह चुनाव कराते तो हार जाते.

प्रोटेम स्पीकर रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त
विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर रहे रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त हो गया. ऐसे में प्रोटेम स्पीकर के लिए चुनाव न करा कर भाजपा ने कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर बनाया. भाजपा द्वारा विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर मानवेंद्र सिंह को बनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ राजभवन पर भी जमकर निशाना साधा. सपा एमएलसी ने राजभवन पर भी बेईमान होने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.