ETV Bharat / state

सपा विधायक की चेतावनी, 24 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो उतरेंगे सड़कों पर

राजधानी लखनऊ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में सपा विधायक का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़े गए तो वह सड़कों पर उतरेंगे.

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:05 PM IST

अम्बरीष सिंह पुष्कर, सपा विधायक
अम्बरीष सिंह पुष्कर, सपा विधायक

लखनऊ: रविवार देर शाम हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या से जहां एक ओर मोहनलालगंज की जनता सकते में है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की भी नींद उड़ी हुई है. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है साथ ही साथ मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश पुष्कर ने भी पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है. पुलिस प्रशासन को यह चेतावनी दी गई कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़े गए तो वह सड़कों पर उतरेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

जानें पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है, जहां रविवार देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोलियों से भून दिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात से पुलिस को 8 खाली कारतूस मिले थे. जहां एक ओर इस जघन्य अपराध से लोगों में खौफ है वहीं दूसरी ओर गुस्सा भी है. गुस्साए व्यापार मंडल के व्यापारियों और स्थानीय लोगों समेत राजनेताओं ने मृतक सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. नम आंखों से लोगों ने अपने व्यापार मंडल अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत पांडे को अंतिम विदाई दी.

शव यात्रा में पहुंचे मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विधायक ने बताया कि मृतक सुजीत पांडे से उनके करीबी रिश्ते थे. उनको सुजीत पांडे का समर्थन और आशीर्वाद भी मिला करता था. सपा विधायक ने तत्कालीन मोहनलालगंज के एसएचओ और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले ढाई साल से भी ज्यादा हो गया है मोहनलालगंज एसएचओ अपने आकाओं की बदौलत यहां पर डटे हुए हैं. पुलिस अपराधियों को तो नहीं पकड़ पाती है, लेकिन गरीबों को सताया जाता है. वहीं सपा विधायक ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत दी है और कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो व्यापार मंडल के सदस्यों और आम जनता के साथ सपा विधायक खुद सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे.

लखनऊ: रविवार देर शाम हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या से जहां एक ओर मोहनलालगंज की जनता सकते में है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की भी नींद उड़ी हुई है. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है साथ ही साथ मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश पुष्कर ने भी पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है. पुलिस प्रशासन को यह चेतावनी दी गई कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़े गए तो वह सड़कों पर उतरेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

जानें पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है, जहां रविवार देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोलियों से भून दिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात से पुलिस को 8 खाली कारतूस मिले थे. जहां एक ओर इस जघन्य अपराध से लोगों में खौफ है वहीं दूसरी ओर गुस्सा भी है. गुस्साए व्यापार मंडल के व्यापारियों और स्थानीय लोगों समेत राजनेताओं ने मृतक सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. नम आंखों से लोगों ने अपने व्यापार मंडल अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत पांडे को अंतिम विदाई दी.

शव यात्रा में पहुंचे मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विधायक ने बताया कि मृतक सुजीत पांडे से उनके करीबी रिश्ते थे. उनको सुजीत पांडे का समर्थन और आशीर्वाद भी मिला करता था. सपा विधायक ने तत्कालीन मोहनलालगंज के एसएचओ और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले ढाई साल से भी ज्यादा हो गया है मोहनलालगंज एसएचओ अपने आकाओं की बदौलत यहां पर डटे हुए हैं. पुलिस अपराधियों को तो नहीं पकड़ पाती है, लेकिन गरीबों को सताया जाता है. वहीं सपा विधायक ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत दी है और कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो व्यापार मंडल के सदस्यों और आम जनता के साथ सपा विधायक खुद सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.