ETV Bharat / state

सपा एमएलए की मुसलमानों को सलाह, बीजेपी समर्थित व्यापारियों से न करें खरीदारी - political news

उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने मुसलमानों से एक ऐसी अपील कर डाली, जिस पर प्रदेश सरकार ने खासा आपत्ति जताई है. फिलहाल एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

सपा विधायक नाहिद हसन (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:20 PM IST

लखनऊ: इन दिनों कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किसी भी मुसलमान को बीजेपी समर्थित व्यापारियों की दुकानों ने खरीदारी न करने की सलाह देते दिख रहे हैं. सरकार ने सपा विधायक के इस वीडियो को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.

सपा विधायक नाहिद हसन ने रखा अपना पक्ष:

  • योगी सरकार में कैराना के व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है.
  • अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है, हमने इसका विरोध किया है.
  • सरकार का काम लोगों को उजाड़ने का नहीं होता है, बल्कि उन्हें संरक्षण देना होता है.
  • इस पूरी कार्रवाई में जो बीजेपी समर्थित व्यापारी हैं, उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की है.
  • मैंने हिंदू और मुसलमान की बात नहीं की, जो व्यापारी पीड़ित हैं, जिन्हें उजाड़ा गया है, जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों हैं.
  • मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर इसे विवादित बनाने का प्रयास न किया जाए तो बेहतर है.

राज्य मंत्री मोहसिन रजा बोले:

  • मुझे लगता है कि कैराना में पहले जो पलायन की घटना सामने आई थी. उसमें भी इन्हीं लोगों का ही हाथ था.
  • इससे पहले सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बोला गया था कि बोटी-बोटी कर देंगे.
  • मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह सांप्रदायिक माहौल क्यों बिगाड़ना चाहते हैं. समाज का माहौल क्यों खराब करना चाहते हैं.
  • एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

दरअसल कैराना में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम किया है. इसको लेकर सपा के विधायक नाहिद हसन काफी नाराज हैं और इसी नाराजगी में उन्होंने यह अपील कर डाली.

लखनऊ: इन दिनों कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किसी भी मुसलमान को बीजेपी समर्थित व्यापारियों की दुकानों ने खरीदारी न करने की सलाह देते दिख रहे हैं. सरकार ने सपा विधायक के इस वीडियो को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.

सपा विधायक नाहिद हसन ने रखा अपना पक्ष:

  • योगी सरकार में कैराना के व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है.
  • अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है, हमने इसका विरोध किया है.
  • सरकार का काम लोगों को उजाड़ने का नहीं होता है, बल्कि उन्हें संरक्षण देना होता है.
  • इस पूरी कार्रवाई में जो बीजेपी समर्थित व्यापारी हैं, उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की है.
  • मैंने हिंदू और मुसलमान की बात नहीं की, जो व्यापारी पीड़ित हैं, जिन्हें उजाड़ा गया है, जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों हैं.
  • मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर इसे विवादित बनाने का प्रयास न किया जाए तो बेहतर है.

राज्य मंत्री मोहसिन रजा बोले:

  • मुझे लगता है कि कैराना में पहले जो पलायन की घटना सामने आई थी. उसमें भी इन्हीं लोगों का ही हाथ था.
  • इससे पहले सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बोला गया था कि बोटी-बोटी कर देंगे.
  • मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह सांप्रदायिक माहौल क्यों बिगाड़ना चाहते हैं. समाज का माहौल क्यों खराब करना चाहते हैं.
  • एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

दरअसल कैराना में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम किया है. इसको लेकर सपा के विधायक नाहिद हसन काफी नाराज हैं और इसी नाराजगी में उन्होंने यह अपील कर डाली.

Intro:लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने एक अजीबोगरीब अपील की है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी समर्थित व्यापारियों की दुकान और उनके शोरूमों से मुसलमान किसी भी सामान की खरीद ना करें। नाहिद आज जब सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने विधानसभा आए तो पत्रकारों ने उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के नाते पीड़ित को न्याय दिलाने का काम भी बीजेपी सरकार का ही है। इसलिए उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बात की है। वह किसी धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ बात नहीं की है। हालांकि सरकार ने उनके इस वीडियो को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी पाए गए तो सपा एमएलए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।


Body:बाईट- सपा एमएलए नाहिद हसन ने कहा कि कैराना में बड़ी संख्या में व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है। इसका हमने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसी सरकार का काम लोगों को उजाड़ने का नहीं होता है। वह उन्हें संरक्षण देती है। लेकिन योगी सरकार में व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। इस पूरी कार्यवाही में जो बीजेपी समर्थित व्यापारी हैं, उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की है। इसलिए इस प्रकार की बात की गई है। वहां हिंदू और मुसलमान की बात नहीं की गई है। जो व्यापारी पीड़ित हैं, जिन्हें उजाड़ा गया है, उसमें हिंदू और मुसलमान दोनों हैं। इसलिए इसे मोड़ने का प्रयास न किया जाए तो बेहतर है।

बाईट- योगी सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुझे लगता है कि कैराना में ही पहले पलायन की घटना सामने आई थी। उसमें भी इन्हीं लोगों की हरकतें थीं। इससे पहले सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बोला गया था कि बोटी बोटी कर देंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह सांप्रदायिक माहौल क्यों बिगाड़ना चाहते हैं। समाज का माहौल क्यों खराब करना चाहते हैं। एजेंसियां जांच कर रही होंगी। इस पर रिपोर्ट आएगी तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। जब इनके खिलाफ कार्यवाही होती है तो यह लोग कहते हैं इनके नेता के खिलाफ कार्यवाही हो रही है। सदन में हंगामा करते हैं। तो इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं कि इन्हें अपने नेता को समझाना चाहिए कि प्रकार की बयानबाजी न करें। समाज को बांटने का काम न करें। दरअसल इनकी दुकान बंद हो गई है। इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं। राजनीतिक रोटियां सेकनी बंद करें। इन्होंने कभी जोड़ने की बात नहीं की। इन्होंने हमेशा तोड़ने की बात की। योगी सरकार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।


Conclusion:दरअसल कैराना में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम किया है। इसको लेकर सपा के विधायक नाहिद हसन काफी नाराज हैं और उन्होंने इस नाराजगी में यह अपील कर डाली। अब उनके ऊपर कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.