ETV Bharat / state

सपा नेता की गुंडागर्दी, ड्राइवर के घर काटा गदर

लखनऊ में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही कार ड्राइवर के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की. मामला मलिहाबाद इलाके के गांव पंचायत दतली के मजरा गोड़वा का है.

मलिहाबाद कोतवाली, लखनऊ
मलिहाबाद कोतवाली, लखनऊ
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊः लखनऊ के मलिहाबाद में एक ड्राइवर के घर दबंग सपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने कहर बरपाया. उन्होंने गांव के ही एक ड्राइवर के घर जाकर मारपीट की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित संदीप की नई कार को भी तहस-नहस कर दिया.

कानून का नहीं है डर

सपा नेताओं को लगता है योगी सरकार में भी कानून का भय नहीं है. तभी तो वे आये दिन कानून को हाथ में लेने से भी नहीं डर रहे. मलिहाबाद के गांव पंचायत दतली के मजरा गोड़वा के रहने वाले संदीप का आरोप है कि रविवार को वो अपने पूरे परिवार के साथ घर पर था. शाम करीब 5 बजे गांव के ही सपा नेता दिवाकर द्विवेदी, उनके भाई रत्नाकर द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पर हमला बोल दिया और मारपीट की.

परिजनों को भी नहीं छोड़ा

पीड़ित संदीप को बचाने के लिए घर से बाहर निकली मां रोहनी द्विवेदी, भाई संजय द्विवेदी और परवेश द्विवेदी को भी दबंगों ने पीट दिया. जान बचाने के लिए वे घर की तरफ भागे तो दबंगों ने दरवाजा तोड़ डाले. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो पीड़ित की रोजी-रोटी का सहारा उसकी नई कार को भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

लखनऊः लखनऊ के मलिहाबाद में एक ड्राइवर के घर दबंग सपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने कहर बरपाया. उन्होंने गांव के ही एक ड्राइवर के घर जाकर मारपीट की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित संदीप की नई कार को भी तहस-नहस कर दिया.

कानून का नहीं है डर

सपा नेताओं को लगता है योगी सरकार में भी कानून का भय नहीं है. तभी तो वे आये दिन कानून को हाथ में लेने से भी नहीं डर रहे. मलिहाबाद के गांव पंचायत दतली के मजरा गोड़वा के रहने वाले संदीप का आरोप है कि रविवार को वो अपने पूरे परिवार के साथ घर पर था. शाम करीब 5 बजे गांव के ही सपा नेता दिवाकर द्विवेदी, उनके भाई रत्नाकर द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पर हमला बोल दिया और मारपीट की.

परिजनों को भी नहीं छोड़ा

पीड़ित संदीप को बचाने के लिए घर से बाहर निकली मां रोहनी द्विवेदी, भाई संजय द्विवेदी और परवेश द्विवेदी को भी दबंगों ने पीट दिया. जान बचाने के लिए वे घर की तरफ भागे तो दबंगों ने दरवाजा तोड़ डाले. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो पीड़ित की रोजी-रोटी का सहारा उसकी नई कार को भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.