लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के साथ अभद्र व्यवहार होने की तस्वीर सामने आई है. आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने महिला से अभद्रता की, जिसके संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मेजर आशीष चतुर्वेदी ने पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है.
पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में पूर्व मेजर आशीष चतुर्वेदी ने लिखा है कि 17 सितंबर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवाओं को हटाने की कोशिश की. इसकी कई तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसी में एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई, जिसमें एक पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला के साथ अश्लील हरकत करता देखा जा सकता है. उन्होंने सवाल किया है कि यदि सरेआम एक पुलिसकर्मी ऐसी अश्लील हरकत करता है, तो महिलाओं को क्या उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने पत्र में लिखा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है. इसलिए आपसे निवेदन है कि इस पुलिसकर्मी को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
बता दें कि इससे पहले भी कई प्रदर्शनों के दौरान इस तरह की फोटो वायरल हुईं और सरकार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है. अब एक बार फिर एक पुरुष पुलिसकर्मी की इस तरह की हरकत के बाद विपक्ष सरकार पर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर दबाव बना रहा है. हालांकि अभी तक सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है.