लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास यादव ने शनिवार को आलमबाग स्थित हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति को नया मुकुट एवं छत्र पहनाया. बता दें, कि दो दिन चोर हनुमान जी का चांदी का मुकुट और छत्र चुराकर फरार हो गए.
लखनऊ के आलमबाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का मुकुट और छात्र चोरों ने चुरा लिया. हनुमान जी कि इस मंदिर की बड़ी मान्यता है. दूर- दूर से भक्त यहां दर्शन करने आते हैं. लेकिन इस मंदिर में हनुमान की मूर्ति पर सुशोभित चांदी का मुकुट और छत्र 2 दिन पहले चोर चोरी कर ले गए. जिसकी जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास यादव ने मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति को नया मुकुट एवं छत्र पहनाया.
पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ चले लंदन, विदेशी मंदिर में भी देंगे दर्शन
विकास यादव ने बताया कि जब मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रकरण से अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत हनुमानजी को नया मुकुट एवं छत्र पहनाने का आदेश दिया. शनिवार को हनुमान जी को मुकुट एवं छत्र पहना दिया गया है. विकास ने कहा कि समाजवादी लोग कभी भी किसी धर्म का अपमान नही देख सकते. भाजपा सरकार में चोर अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वे मंदिरों को भी नही छोड़ रहे हैं. हिंदुत्व को राजनैतिक मुद्दा बनाने वाली भाजपा मंदिरों को सुरक्षित नहीं रख सकती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप