लखनऊ: सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन कर रहीं सपा नेत्री पूजा शुक्ला हाउस अरेस्ट खबर के बीच शाम घंटाघर पहुंची. यहां हाउस अरेस्ट को लेकर इटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह महिलाओं से डरते हैं.
हाउस अरेस्ट किये जाने के सवाल पर पूजा ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया गया कि सिविल ड्रेस में कुछ लोग के उनके बारे में पूछ रहे हैं. पूछताछ करने के बाद पता चला कि पुलिस वाले उनके बारे में सवाल कर रहे थे. इस पर वह अपने किसी जानने वाले के घर चली गई. जब घर वापस आईं, तो उन्हें पुलिस वालों ने सिक्योरिटी का हवाला देकर रोक लिया और उनको घर से बाहर निकलने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस
इसके बाद जब पूजा ने उनसे कहा कि मैं गृह मंत्री जी के प्रोग्राम में नहीं बल्कि घंटाघर जा रही हैं, तो पुलिस वालों ने उनको साथ ले जाने की बात कही. सुबह 10 बजे के बाद से 3 बजे तक उन्हें घर पर रोककर रखा गया. पूजा शुक्ला का कहना है कि अमित शाह महिलाओं से डरते हैं. इसीलिए वह महिलाओं से मिलने और उनकी बात तक सुनने नहीं आए,
हुसैनाबाद घंटाघर पर पिछले 5 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन के दौरान कई लोगों पर एफआईआरदर्ज की गई है. मंगलवार के दिन सपा नेत्री पूजा शुक्ला को हाउस अरेस्ट करने की खबरें आई थी.