लखनऊः अन्य प्रदेशों के मजदूर अपने घर जाने के लिए शहर में इकट्ठा हो रहे हैं. यह मजदूर कई दिनों से भूखे प्यासे अपने-अपने घरों को जाने के लिए परेशान हैं. इनकी परेशानी को देखते हुए शहर में कई सामाजिक संस्थाओं ने कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी द्वारा कई जगह मजदूरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है.
हाई कमान के निर्देश पर लगाया गया स्टाल
समाजवादी पार्टी कई जगह स्टाल लगवा कर भूखे लोगों के भोजन और पीने के लिए पानी का प्रबंध कर रही है. सपा के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने बताया कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही राष्ट्र हित में काम करती चली आ रही है. संकट की इस घड़ी में भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों को निर्देशित किया है कि जगह-जगह स्टाल लगाकर भूखे प्यासे लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया जाए.
भारी संख्या में प्रशासन ने की है वाहनों की व्यवस्था
लखनऊ की सड़कों पर जहां एक तरफ भारी भीड़ नजर आ रही है. वहीं इन लोगों के लिए कई सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने इनके भोजन और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रही है. वहीं प्रशासन ने बढ़ चढ़कर इन लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों का भी प्रबंध किया है और इन लोगों को इनके घर पहुंचाया जा रहा है.