लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी पर धांधली करने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सपा एमएलसी अरविंद सिंह, लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा चुनाव आयोग पहुंचे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली वाली तस्वीर हुई वायरल
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. जिस प्रकार से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सरकार के इशारे पर गुंडागर्दी की गई. उसी प्रकार विधान परिषद चुनाव में भी धांधली और मनमानी की जा रही है. कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और नामांकन पत्र भरने से रोका गया. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि नामांकन की तारीख दो दिन बढ़ाई जाए. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ साथ ही, उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप