ETV Bharat / state

सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग के दफ्तर, भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप - समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी पर यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) में धांधली करने का आरोप लगाया.

etv bharat
samajwadi party spokesperson rajendra choudhary
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी पर धांधली करने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सपा एमएलसी अरविंद सिंह, लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा चुनाव आयोग पहुंचे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया.

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी
सोमवार को यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लिए एटा में नामांकन दाखिल करने से रोके गए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदयवीर सिंह को लेकर भी ज्ञापन दिया गया. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासन के संरक्षण में गुंडों ने सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा फाड़ दिया गया. नामांकन के आखिरी दिन उनको नामांकन करने से रोका गया. ऐसी स्थिति में दो दिन नामांकन की तारीख और बढ़ाई जाए, जिससे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली वाली तस्वीर हुई वायरल


समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. जिस प्रकार से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सरकार के इशारे पर गुंडागर्दी की गई. उसी प्रकार विधान परिषद चुनाव में भी धांधली और मनमानी की जा रही है. कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और नामांकन पत्र भरने से रोका गया. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि नामांकन की तारीख दो दिन बढ़ाई जाए. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ साथ ही, उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी पर धांधली करने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सपा एमएलसी अरविंद सिंह, लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा चुनाव आयोग पहुंचे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया.

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी
सोमवार को यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लिए एटा में नामांकन दाखिल करने से रोके गए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदयवीर सिंह को लेकर भी ज्ञापन दिया गया. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासन के संरक्षण में गुंडों ने सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा फाड़ दिया गया. नामांकन के आखिरी दिन उनको नामांकन करने से रोका गया. ऐसी स्थिति में दो दिन नामांकन की तारीख और बढ़ाई जाए, जिससे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली वाली तस्वीर हुई वायरल


समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. जिस प्रकार से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सरकार के इशारे पर गुंडागर्दी की गई. उसी प्रकार विधान परिषद चुनाव में भी धांधली और मनमानी की जा रही है. कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और नामांकन पत्र भरने से रोका गया. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि नामांकन की तारीख दो दिन बढ़ाई जाए. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ साथ ही, उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.