लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस लक्ष्मी सिंह को स्थानान्तरित कराने की पुनः मांग उठाई है। सपा ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी सिंह के पति भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. लक्ष्मी सिंह अपने पद का गलत इस्तेमाल कर पति के पक्ष में मतदान का दबाव बना रही हैं.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ जनपद की 170 सरोजिनीनगर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पूर्व ईडी अधिकारी की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं, तथा अपने पति राजेश्वर सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रही हैं. इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।
पत्र में आगे लिखा कि लक्ष्मी सिंह को स्थानान्तरित कराने के लिए दिनांक 07 फरवरी को शिकायत की थी. इसके बाद दिनांक 11 फरवरी को शिकायत का रिमाइण्डर पत्र दिया गया है. इस पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा निर्वाचन 2021 के पत्र संख्या 464/WB-1A/।2021 दिनांक 17 मार्च 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसमें पत्नी के प्रत्याशी बनने पर उसके पति आईपीएस एसपी हावड़ा को स्थानान्तरित किया गया था।
यह भी पढ़ें- लोकदल ने सातवें चरण के 16 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि चुनाव में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरोक्त सन्दर्भ के आधार पर तत्काल प्रभाव से लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह को स्थानान्तरित कराया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप