लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अस्पतालों में अव्यवस्थाएं फैली हैं. न तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं और न ही दवाइयां. बावजूद इसके जिन्हें उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करनी चाहिए वे घूम-घूम कर स्टार प्रचारक बनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण होगा. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्तर पर जाकर चुनाव लड़ रही है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए सपा भी बंगाल में तृणमूल के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा की भय और भ्रम की राजनीति से लोकतंत्र की सुरक्षा करनी होगी: अखिलेश
कोविड वैक्सीन के नाम पर लग रहे रेबीज के इंजेक्शन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार फिर वैश्विक महामारी ने देश को घेर लिया है. इससे यूपी में बहुत से लोगों की जान चली गई. गरीब जनता को न तो बेहतर इलाज मिल रहा है और न ही दवाइयां. कोरोना वायरस की जांच में लापरवाही और रिजल्ट देरी से मिल रहे हैं. प्रदेश सरकार कोरोना के आंकड़ों को छिपा रही है. अस्पतालों में कोविड वैक्सीन के नाम पर रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया जा रहा है. भाजपा के लिए चुनाव जरूरी है लोगों की जान नहीं.
बंगाल में हार रही भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है और ममता बनर्जी चुनाव जीत रही हैं. समाजवादी पार्टी भी ममता बनर्जी के साथ खड़ी है.