ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रही भारतीय जनता पार्टी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav targeted BJP) ने गुरुवार को बयान जारी कर भाजपा को आड़े हाथ लिया. कहा कि भाजपा ने यूपी में कोई भी बड़ा काम नहीं किया.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 10:50 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करती है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा काम नहीं किया है, जिसे लेकर वह लोगों के बीच जाकर वोट मांग सके. भाजपा बुनियादी मुद्दों से भागती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या बड़े मुद्दे हैं. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन एकजुट है. सीटों के बंटवारे पर गठबंधन आपस में बैठकर फैसला कर लेगा. लोकसभा चुनाव में मुकाबला एक बहुत बुरी पार्टी से है. गठबंधन जनता के मुद्दों और विकास के लक्ष्य के साथ एकजुटता से भाजपा का मुकाबला करेगा और उसे हराएगा.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा ने जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं. इस सरकार ने आम जनता को सिर्फ समस्यायें और दुश्वारियां ही दी हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली का एक भी कारखाना नहीं लगाया. प्रदेश में बिजली संकट है. आज प्रदेश को जो बिजली मिल रही है वह समाजवादी सरकार के दौरान बनाये गये पावर प्लांटों से मिल रही है. भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वादे किये. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई, बेरोजगारी कम नहीं हुई। महंगाई का विरोध करने पर यह सरकार दुकानदारों को जेल भेज देती है। प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में टमाटर की महंगाई पर आवाज उठाने वाले दुकानदार और उसके बेटे को इस सरकार ने जेल भेज दिया था.

भाजपा लोकतंत्र विरोधी : पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र विरोधी है. जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर रही है. इस सरकार ने किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बनाई. इंवेस्टमेंट के नाम पर केवल इवेन्ट हुआ है. सरकार कह रही है कि 33 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है. बड़े-बड़े सपने दिखा रही है लेकिन कोई भी निवेश जमीन पर नहीं उतरा है. गांव-गांव में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं. आखिरकार भाजपा जनता को कब तक गुमराह करेगी. पहले की सरकारों ने लाल किला से प्रधानमंत्री कोई बात कहते थे या घोषणा करते थे तो जनता को भरोसा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या भाजपा सरकार की देन है.

किसानों को नहीं मिला न्याय : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या हुई लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला, किसानों को आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा. एक दिन भाजपा को किसानों के सामने झुकना पड़ेगा. समाजवादी सरकार में ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए थे. समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बेहतरीन डिजाइन का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दिया. इसी एक्सप्रेस-वे पर प्रधानमंत्री जहाज से उतरे थे. किसानों के लिए मंडियों का निर्माण किया. आज उत्तर प्रदेश के दूरदराज का किसान अपनी पैदावार लाकर बड़े बाजारों में लाकर बेच सकता है. इसी तरह से समाजवादी सरकार ने यूपी पुलिस को सबसे बेहतरीन रिस्पांस सिस्टम डायल 100 दिया. महिलाओं के लिए 1090 दिया. लेकिन भाजपा ने इन कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय नाम बदल कर बर्बाद कर दिया. सपा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों, डॉ. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नेताजी के संघर्षों पर चलते हुए अपने लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है. हम बाबा साहब के विचारों पर चलने वालों से अपना रिश्ता और मजबूत कर रहे हैं. सभी लोग मिलकर भाजपा को हटाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : अजय राय ने कहा, 'मोदी-योगी सरकार दमनकारी, ED, CBI से डराया जाता है, मैं बुलडोजर को भी मोड़ दूंगा'

यूपी में दो विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति, इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करती है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा काम नहीं किया है, जिसे लेकर वह लोगों के बीच जाकर वोट मांग सके. भाजपा बुनियादी मुद्दों से भागती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या बड़े मुद्दे हैं. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन एकजुट है. सीटों के बंटवारे पर गठबंधन आपस में बैठकर फैसला कर लेगा. लोकसभा चुनाव में मुकाबला एक बहुत बुरी पार्टी से है. गठबंधन जनता के मुद्दों और विकास के लक्ष्य के साथ एकजुटता से भाजपा का मुकाबला करेगा और उसे हराएगा.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा ने जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं. इस सरकार ने आम जनता को सिर्फ समस्यायें और दुश्वारियां ही दी हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली का एक भी कारखाना नहीं लगाया. प्रदेश में बिजली संकट है. आज प्रदेश को जो बिजली मिल रही है वह समाजवादी सरकार के दौरान बनाये गये पावर प्लांटों से मिल रही है. भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वादे किये. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई, बेरोजगारी कम नहीं हुई। महंगाई का विरोध करने पर यह सरकार दुकानदारों को जेल भेज देती है। प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में टमाटर की महंगाई पर आवाज उठाने वाले दुकानदार और उसके बेटे को इस सरकार ने जेल भेज दिया था.

भाजपा लोकतंत्र विरोधी : पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र विरोधी है. जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर रही है. इस सरकार ने किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बनाई. इंवेस्टमेंट के नाम पर केवल इवेन्ट हुआ है. सरकार कह रही है कि 33 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है. बड़े-बड़े सपने दिखा रही है लेकिन कोई भी निवेश जमीन पर नहीं उतरा है. गांव-गांव में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं. आखिरकार भाजपा जनता को कब तक गुमराह करेगी. पहले की सरकारों ने लाल किला से प्रधानमंत्री कोई बात कहते थे या घोषणा करते थे तो जनता को भरोसा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या भाजपा सरकार की देन है.

किसानों को नहीं मिला न्याय : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या हुई लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला, किसानों को आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा. एक दिन भाजपा को किसानों के सामने झुकना पड़ेगा. समाजवादी सरकार में ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए थे. समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बेहतरीन डिजाइन का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दिया. इसी एक्सप्रेस-वे पर प्रधानमंत्री जहाज से उतरे थे. किसानों के लिए मंडियों का निर्माण किया. आज उत्तर प्रदेश के दूरदराज का किसान अपनी पैदावार लाकर बड़े बाजारों में लाकर बेच सकता है. इसी तरह से समाजवादी सरकार ने यूपी पुलिस को सबसे बेहतरीन रिस्पांस सिस्टम डायल 100 दिया. महिलाओं के लिए 1090 दिया. लेकिन भाजपा ने इन कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय नाम बदल कर बर्बाद कर दिया. सपा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों, डॉ. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नेताजी के संघर्षों पर चलते हुए अपने लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है. हम बाबा साहब के विचारों पर चलने वालों से अपना रिश्ता और मजबूत कर रहे हैं. सभी लोग मिलकर भाजपा को हटाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : अजय राय ने कहा, 'मोदी-योगी सरकार दमनकारी, ED, CBI से डराया जाता है, मैं बुलडोजर को भी मोड़ दूंगा'

यूपी में दो विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति, इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.