लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सूबे में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पंचायत चुनावो में लोकतंत्र की हत्या भाजपा ने की है, भाजपा ने चुनावों में नंगा नाच किया है. महिलाओं व बहनों के कपड़े तक खींचे गए. समाज को अच्छी दिशा में ले जाने की बात करने वाले महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी गुंडागर्दी का एक्सपेरिमेंट पहले अपने जिले में करते हैं, उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू करते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं वो भी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ते देख रहे हैं. चुनाव ड्यूटी में गए शिक्षकों की मौत पर सरकार ने कहा सिर्फ तीन मौते हुईं है. गोरखपुर में हमारे कार्यकर्ताओं की चिन्हित कर उनके हाथ पैर तोड़ दिए गए. भाजपा से बड़ी गुंडागर्दी वाली पार्टी कोई नहीं हो सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी गुंडागर्दी का एक्सपेरिमेंट पहले अपने जिले में करते हैं, उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू करते हैं. पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर नंगा नाच हुआ. पुलिस के अधिकारी अपमानित हुए हैं. भाजपा के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की. भाजपा के संकल्प पत्र में योगी आदित्यनाथ नहीं हैं. अखिलेश यादव ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा ये बताए किसान की आय क्या है. जो वादा भाजपा ने किया था किसान की आय दोगुनी हो जाएगी उसका क्या हुआ.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में डाल दिया है. साढ़े चार साल में क्या रोडमैप दिया है किसानों की बेहतरी के लिए क्या किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में लोगों को जोड़ती रहेगी और विकास के रास्ते के सहारे चुनाव में जाएगी. सीएम को सिर्फ ठोकना आता है. सीएम एक जेसीबी मशीन ले आई है, सबकुछ तोड़ना चाहती है भाजपा, लेकिन क्या उन्हें जेसीबी चलाना आता है या नहीं.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा सपा छोटे दलों के साथ चुनाव मैदान में जाएगी. चाचा के साथ आने के सवाल को भी अखिलेश यादव टालते नजर आए. विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा के सवाल पर कहा कि जनता तय करेगी तो वहीं बसपा के भविष्य के सवाल पर कहा कि हम अपना भविष्य ठीक कर रहे हैं. जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के काम कर रही है. अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में डाल दिया है. जनसंख्या नियंत्रण पर अखिलेश यादव ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सवाल पर कहा कि वह कोरोना के दौरान हुई मौत की जांच करायेगी. डेथ ऑडिट की जांच कराएगी और अफसरों की भूमिका की भी जांच कराकर कार्रवाई होगी.