लखनऊः मोहनलालगंज तहसील में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. अम्बरीश सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है और प्याज के दाम भी बढ़ गए हैं, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में सपा विधायक ने बताया कि योगी सरकार पिछले ढाई सालों अपने सभी नीतियों में फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी तो कर दी गई है लेकिन मोहनलालगंज में विद्युत कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है.
पढ़ेंः-मोदी और योगी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, पूरे प्रदेश में किया प्रदर्शन
वहीं कानून व्यवस्था पर विधायक ने कहा कि दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर जो कि पूर्व सैनिक भी था, उसकी हत्या कर दी जाती है और आज तक पुलिस को उसके हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में सड़कों का बुरा हाल है, जिसमें मोटर साइकिल, साइकिल और पैदल चलना भी दूभर हो गया है. इन्हीं सामाजिक मुद्दों को लेकर के आज समाजवादी पार्टी धरना दे रही है.