ETV Bharat / state

16वीं टिम्बर ट्रॉफी: फैज व हिमांशु की 50 से साउंड इमेजेस सेमीफाइनल में - 16th timber trophy cricket tournament

राजधानी में डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. क्वार्टर फाइनल में फैज अहमद (61) और हिमांशु शर्मा (64) के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.

फैज और हिमांशु के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस सेमीफाइनल में
फैज और हिमांशु के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस सेमीफाइनल में
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:13 PM IST

लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में फैज अहमद (61) और हिमांशु शर्मा (64) के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. सीएसडी सहारा मैदान पर साउंड इमेजेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज फैज अहमद (61 रन, 67 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) और हिमांशु शर्मा (64 रन, 74 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. इसके अलावा अंशुमान पांडेय ने 32 रन, सिद्धाार्थ दास ने 27 रन और अदील बाकर ने नाबाद 22 रन जोड़े.

पहले विकेट के लिए की 113 रन की साझेदारी
ध्रुव क्रिकेट अकादमी से मिलन यादव और अंशित शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित 40 ओवर में 234 रन ही बना सकी. टीम के लिए अभिषेक कौशल ने 80 गेंदों पर 69 रन और अंश यादव ने 59 रन की पारी खेली.

ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रनों से दी मात
इसके बाद शिवांश कुमार ने 37 रन और उद्योत तिवारी ने 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. साउंड इमेजेस से अली मुर्तजा ने 3 विकेट लिए, जबकि मुनिंदर कुमार मौर्य और अनुभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मैन ऑफ द मैच फैज अहमद बने.

इसे भी पढ़ें:- 16वीं टिम्बर ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंची एनईआर की टीम, सौरभ ने झटके पांच विकेट

श्री राम चंद्र शर्मा क्रिकेट: कल्पना फाउंडेशन को जीत से पूरे अंक
मैन ऑफ द मैच संकेत मौर्या (नाबाद 43) की पारी से कल्पना फाउंडेशन ने चौथी श्रीराम चंद्र शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में मेहता क्लब को 4 विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए. आरबीटी स्टेडियम पर मेहता क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मेहता क्लब को 4 विकेट से दी मात
मेहता क्लब ने 31.1 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. टीम की ओर से मो. आजम (30 रन, 38 गेंद, 5 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए. हेमराज (26), मोहित (25) और आलोक (20) ने भी उम्दा पारी खेली. वहीं कल्पना फाउंडेशन से अभिषेक, विवेक और रोहित ने दो-दो विकेट चटकाए.

संकेत मौर्या ने बनाए नाबाद 43 रन
जवाब में कल्पना फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज मो. अनस ने 52 गेंदों पर 5 चौके से 45 रन की पारी खेली. इसके साथ संकेत ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के से नाबाद 43 रन बनाते हुए टीम की जीत तय की. आकाश रावत ने 18, रोहित ने 16 और आकाश ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया. वहीं मेहता क्लब से हिमांशु ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. विशाल, रवि मिश्रा और मेहताब ने एक-एक विकेट चटकाए.

लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में फैज अहमद (61) और हिमांशु शर्मा (64) के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. सीएसडी सहारा मैदान पर साउंड इमेजेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज फैज अहमद (61 रन, 67 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) और हिमांशु शर्मा (64 रन, 74 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. इसके अलावा अंशुमान पांडेय ने 32 रन, सिद्धाार्थ दास ने 27 रन और अदील बाकर ने नाबाद 22 रन जोड़े.

पहले विकेट के लिए की 113 रन की साझेदारी
ध्रुव क्रिकेट अकादमी से मिलन यादव और अंशित शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित 40 ओवर में 234 रन ही बना सकी. टीम के लिए अभिषेक कौशल ने 80 गेंदों पर 69 रन और अंश यादव ने 59 रन की पारी खेली.

ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रनों से दी मात
इसके बाद शिवांश कुमार ने 37 रन और उद्योत तिवारी ने 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. साउंड इमेजेस से अली मुर्तजा ने 3 विकेट लिए, जबकि मुनिंदर कुमार मौर्य और अनुभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मैन ऑफ द मैच फैज अहमद बने.

इसे भी पढ़ें:- 16वीं टिम्बर ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंची एनईआर की टीम, सौरभ ने झटके पांच विकेट

श्री राम चंद्र शर्मा क्रिकेट: कल्पना फाउंडेशन को जीत से पूरे अंक
मैन ऑफ द मैच संकेत मौर्या (नाबाद 43) की पारी से कल्पना फाउंडेशन ने चौथी श्रीराम चंद्र शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में मेहता क्लब को 4 विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए. आरबीटी स्टेडियम पर मेहता क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मेहता क्लब को 4 विकेट से दी मात
मेहता क्लब ने 31.1 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. टीम की ओर से मो. आजम (30 रन, 38 गेंद, 5 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए. हेमराज (26), मोहित (25) और आलोक (20) ने भी उम्दा पारी खेली. वहीं कल्पना फाउंडेशन से अभिषेक, विवेक और रोहित ने दो-दो विकेट चटकाए.

संकेत मौर्या ने बनाए नाबाद 43 रन
जवाब में कल्पना फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज मो. अनस ने 52 गेंदों पर 5 चौके से 45 रन की पारी खेली. इसके साथ संकेत ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के से नाबाद 43 रन बनाते हुए टीम की जीत तय की. आकाश रावत ने 18, रोहित ने 16 और आकाश ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया. वहीं मेहता क्लब से हिमांशु ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. विशाल, रवि मिश्रा और मेहताब ने एक-एक विकेट चटकाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.