लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में कल 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 693 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इसी चरण में अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के कुनबे की भी अग्निपरीक्षा होनी है. जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही अपना दल (कमरेवादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं उनकी बड़ी बेटी पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
प्रतापगढ़ सदर से 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के संगम लाल विधायक बने थे. लेकिन 2019 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यहां हुए उप चुनाव में अपना दल के ही राजकुमार पाल विधायक चुने गये थे. इस बार भी ये सीट बीजेपी ने अपना दल (सोनेलाल) के कोटे में दी थी. हालांकि जब मां कृष्णा पटेल के इस सीट से नामांकन किया गया, तो अनुप्रिया ने अपना प्रत्याशी वापस ले लिया था.
भले ही अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं. वहीं अपना दल (कमेरावादी) की कमान कृष्णा पटेल संभाल रही हों, लेकिन इन दोनों ही दलों के निर्णायक फैसले लेने वाले कोई और ही हैं. अपना दल (सोनेलाल) की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पति और एमएलसी आशीष पटेल राजनीतिक फैसले लेने में अहम भूमिका निभाते हैं, तो अपना दल (कमेरावादी) निर्णायक फैसले पल्लवी पटेल के पति पंकज निरंजन लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- जाति धर्म से हटकर विकास के नाम पर करें वोट: प्रियंका वाड्रा
इसी चरण में कृष्णा पटेल की बेटी और बीजेपी गठबंधन की सहयोगी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की भी परीक्षा होनी है. अपना दल (सोनेलाल) इस चुनाव में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें 7 सीटें पांचवे चरण की है. जिनमें मानिकपुर, विश्वनाथगंज, सोरांव (सु.), प्रतापपुर, बारा (सु.), चायल और नानपारा सीट शामिल हैं. भाजपा ने पिछले चुनाव की अपेक्षा अपना दल (s) को 6 सीटें अधिक दी हैं. जिसको देखते हुए उसके सामने खुद को साबित करने की चुनौती हैं. पांचवें चरण में अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशंबी और चित्रकूट में चुनाव होना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप