लखनऊ: राजधानी के पीजीआई इलाके में मां की कनपटी में गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले 16 साल के बेटे ने पुलिस को हत्या करने के पीछे भले ही पबजी गेम खेलना मना करना बताया है लेकिन न ही परिवार के लोग इस थ्योरी पर भरोसा कर रहे है और न ही बेटे की पूरी कहानी सुनने वाले पुलिस कर्मी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस के सामने हत्या के पीछे का सच बताने के दौरान वह एक ऐसे शख्स की बात कर रहा था जिसे वह बिल्कुल पसंद नही करता था लेकिन उसकी मां का उससे मिलना लगातार जारी था.
16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी को जब अपनी मां की 3 दिन पुरानी लाश के साथ घर पर देखा तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. बच्चे से पूछताछ हुई तो वह बार-बार अधिकारियों के सामने एक आकाश नाम के युवक का नाम गुस्से में ले रहा था. नाम न बताने की शर्त पर पुलिसकर्मी ने बताया कि नाबालिग ने बताया कि घर पर बिजली का मीटर सही करने वाले आकाश अंकल उनके घर पर आते थे और घंटों मम्मी के साथ बातचीत करते थे. यही नहीं कई बार तो आकाश घर पर रुकते भी थे और दूसरे दिन जाते थे. उसने कई बार विरोध किया तो मां ने उसे मारा भी था.
ये भी पढ़ेंः PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा
पुलिसकर्मी ने बताया कि नाबालिग ने बताया था कि पिछले साल अक्टूबर में नाबालिग के बर्थडे में उसके पिता घर आए थे. इस दौरान उसने पिता से आकाश और अपनी मम्मी के रिश्तों के बारे में बताया तो सैन्य अधिकारी पिता और उसकी मां के बीच झगड़ा हुआ था. यही नहीं उस दिन के बाद से ही उसकी मां उसे मारने-पीटने लगीं थी जिस कारण वह घर से भाग गया था. पुलिस ने ही उसे ढूंढा था. उसने बार-बार बताया कि पिछले दस दिनों से मां फिर उसे परेशान करने लगी थी और वह पापा से बात न कर सके इसलिए मोबाइल भी छीन लिया था. वह गेम भी नही खेल पा रहा था.
पुलिस के सामने बार-बार बिजली विभाग के कर्मचारी आकाश के नाम पर जोर देने के मामले पर डीसीपी पूर्वी अमित आनंद ने बताया कि हम हर बिंदु की जांच कर रहे हैं. नाबालिग बच्चे के बयान पर ही पबजी गेम का एंगेल सामने आया था. अब इस आकाश की भी जांच करवाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप