लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी मां के सामने ही आत्महत्या कर ली. दरअसल युवक के उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने कमरा बंद करके खुदकुशी कर ली. सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
पुलिस के मुताबिक पारा में गांव के रहने वाले युवक मुहम्मद सलमान पुत्र नौशाद अली देर रात घर वापस आया था. जिसको लेकर उसके पिता ने वजह पूछते हुए डांट लगा दी थी. इससे नाराज होकर सलमान ने आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना उसकी मां सलमा रूम में लगी जाली से देख रही थी. तभी वह बेटे को बचाने छत से नीचे उतरते समय फिसल कर गिर गई और उसको गम्भीर चोट आ गई. मां दर्द से कराहती रही और उसका बेटा उसकी आंखों के सामने अपनी जान दे बैठा और वह कुछ न कर सकी. जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक युवक नशे का आदि था. शराब की लत के कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे. मंगलवार रात युवक शराब पीकर आया था, जिस पर नाराज पिता ने डांट दिया तो गुस्से में सलमान ने खुदकुशी कर ली. युवक ने खुदकुशी कमरा बंद करके की. उस समय उसकी मां जाली से पूरी घटना देख रही थी. लेकिन जैसे वह बेटे के बचाने के लिए छत से नीचे आने लगी वह गिर पड़ी. इससे महिला को भी चोटे लग गई और वह अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ेंः Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात