लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित घुसवल गांव में 12 से ज्यादा लोगों के द्वारा सैनिक की पत्नी से अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर सैनिक की पत्नी और उसके भाई को लाठी-डंडों से पीटा गया. वहीं इस हमले में जान बचाकर भागे पीड़ितों के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की. घटना के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से सैनिक की पत्नी बेहोश हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़िता कीर्ति सिंह पति लांसनायक चन्द्रभान सिंह भदौरिया ने बताया कि वह अपनी मां का उपचार कराने मध्य प्रदेश के भिंड जिले से लखनऊ आई थीं. उपचार ज्यादा दिन चलना था, इसलिए वह अपनी पूर्व परिचित प्रतिमा सिंह के यहां रहकर माता जी का इलाज करा रही थी. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले सुनील यादव, राजन यादव, अंकित यादव और वीर यादव जो कि यहां के मूल निवासी हैं, आते-जाते अक्सर अभद्र हरकत किया करते थे.
पीड़िता ने कहा कि शनिवार देर शाम जब वह माता जी को हास्पिटल से दिखाकर आई, तो दबंग रास्ते के बीच में ही बैठे थे, भाई सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा रास्ते से हटने की बात कहते ही वे लोग गाली-गलौज करने लगे. साथ ही विरोध करने पर दबंगों ने कुछ और लोगों को बुला लिया, जिसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से महिला और उसके भाई की पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की. इस मारपीट में महिला और उसके भाई सूर्य प्रकाश सिंह के सिर में चोट लग गई, जिसकी सूचना महिला के भाई ने तत्काल ही पुलिस को दी. वहीं जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक सारे आरोपी भाग चुके थे.
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता और उसके भाई का मेडिकल कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर चार नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.