ETV Bharat / state

Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि - Electricity demand in UP

यूपी के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग का उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने ग्रामीण और नगरीय इलाकों में सोलर ट्री लगाएगा. इसकी पहल मऊ के दो चौराहों से की गई है. सोलर ट्री सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद रात में चौराहों को रोशन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:45 PM IST

Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .

लखनऊ : मार्च में प्रचंड गर्मी के चलते बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में बिजली विभाग को फिक्र सता रही है कि इस बार बिजली की मांग पूरी कैसे की जा सकेगी, लेकिन बिजली विभाग की चिंता को कुछ हद तक कम करने के लिए यूपीनेडा काम कर रहा है. अब उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ग्रामीण और नगरीय इलाकों में सोलर ट्री लगाएगा. इस सोलर ट्री से चौराहों को रोशन किया जाएगा. जिससे बिजली से जलने वाली लाइटों पर बिजली खर्च नहीं होगी. प्रदेश के मऊ जिले के दो चौराहों को सबसे पहले सोलर ट्री लगाने के लिए चुना गया है. मऊ ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का होम डिस्ट्रिक्ट है. इसलिए पहले मऊ के दो चौराहों को सोलर ट्री से रोशन किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न चौराहों पर सोलर ट्री लगाए जाएंगे. यह सोलर ट्री सूर्य की रोशनी से चार्ज होंगे और रात में रोशनी फैलाएंगे.

Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
पिछले साल गर्मी में बिजली को लेकर उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा था. बिजली विभाग में 26 हजार मेगावाट से ज्यादा एक दिन में उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन यह बिजली भी उपभोक्ताओं की डिमांड के आगे कम पड़ गई थी. ग्रामीण इलाकों में बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मची थी, वहीं शहरी इलाके भी बिजली संकट से खूब जूझे. इस बार बिजली विभाग के लिए और भी ज्यादा समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि मार्च में जिस तरह की गर्मी पड़ने लगी है उससे अभी से बिजली की डिमांड बढ़ने लगी है. अब पाॅवर काॅरपोरेशन के सामने इस बार की गर्मी में बिजली की आपूर्ति कर पाना बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. हालांकि जिस तरह से आम लोगों ने अपने घरों में सौर ऊर्जा लगाने की कवायद शुरू की है वह कुछ हद तक बिजली विभाग को राहत भी पहुंचा रही है.
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .

यूपीनेडा की तरफ से लगातार सौर ऊर्जा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं भी आम जनता को सौर ऊर्जा लगाने के प्रति आकर्षित भी कर रही हैं. सरकार सौर ऊर्जा लगवाने पर अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है जिससे लोग सौर ऊर्जा से ही अपने घरों में रोशनी फैला रहे हैं. साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी चला रहे हैं. इससे उन्हें भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिला है. इस गर्मी में यूपीनेडा बिजली विभाग की सौर ऊर्जा के जरिए मदद करने के लिए कदम बढ़ा रहा है. यूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला का कहना है कि चौराहों पर अभी तक जो हाईमास्ट लगे हुए हैं वे बिजली से संचालित होते हैं. इनमें अच्छी खासी बिजली की खपत होती है. अब चौराहों पर सोलर ट्री लगाने की कवायद शुरू की जाएगी. जिससे बिजली के अच्छी-खासी बचत हो सकेगी. यूपीनेडा की तरफ से सबसे पहले मऊ डिस्ट्रिक्ट के दो चौराहों पर सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. इनमें एक चौराहा मिर्जा हादीपुर और दूसरा भीटी चौराहा है. चौराहों पर सोलर ट्री और हेरिटेज हाई मास्ट लगाने की कवायद शुरू की गई है. अन्य चौराहों पर भी सोलर ट्री और हाई मास्ट ही लगाए जाएंगे. नगरीय इलाकों में भी सोलर ट्री और हाई मास्ट लगेंगे. इस सोलर ट्री का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शन भी किया गया था जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी की है.

लगाए जाएंगे कई सोलर पैनल : सोलर ट्री पर कई पैनल लगाए जाएंगे जो दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज होंगे और रात में शहर के चौराहों पर रोशनी फैलाएंगे. इन सोलर पैनल की खासियत यह होगी कि यह जरा सी गुनगुनी धूप में भी पूरी तरह चार्ज हो जाएंगे. सर्दियों में गर्मियों की तुलना में धूप कम रहती है तब भी यह अच्छा काम करेंगे और गर्मियों में तो वैसे ही अच्छी खासी धूप रहती है. लिहाजा, चौराहों को रोशन करने में सोलर ट्री काफी कारगर साबित होंगे.

यूपी नेडा के डॉक्टर अनुपम शुक्ला का कहना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नेडा की तरफ से सोलर ट्री का प्रदर्शन किया गया था. सोलर ट्री एक ऐसा कांसेप्ट है जिसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ने प्रमोट किया है. इसको विभिन्न क्षेत्रों जिनमें ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र शामिल हैं, में लगाया जाएगा. इसके तहत मऊ के दो चौराहों मिर्जा हादीपुर और भीटी चौराहों को सोलर ट्री और हेरिटेज सोलर मास्ट लगाने की कवायद शुरू कर दी है, जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद शहर और ग्रामीण इलाकों के अन्य चौराहों को भी सोलर ट्री से लैस किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .

लखनऊ : मार्च में प्रचंड गर्मी के चलते बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में बिजली विभाग को फिक्र सता रही है कि इस बार बिजली की मांग पूरी कैसे की जा सकेगी, लेकिन बिजली विभाग की चिंता को कुछ हद तक कम करने के लिए यूपीनेडा काम कर रहा है. अब उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ग्रामीण और नगरीय इलाकों में सोलर ट्री लगाएगा. इस सोलर ट्री से चौराहों को रोशन किया जाएगा. जिससे बिजली से जलने वाली लाइटों पर बिजली खर्च नहीं होगी. प्रदेश के मऊ जिले के दो चौराहों को सबसे पहले सोलर ट्री लगाने के लिए चुना गया है. मऊ ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का होम डिस्ट्रिक्ट है. इसलिए पहले मऊ के दो चौराहों को सोलर ट्री से रोशन किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न चौराहों पर सोलर ट्री लगाए जाएंगे. यह सोलर ट्री सूर्य की रोशनी से चार्ज होंगे और रात में रोशनी फैलाएंगे.

Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
पिछले साल गर्मी में बिजली को लेकर उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा था. बिजली विभाग में 26 हजार मेगावाट से ज्यादा एक दिन में उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन यह बिजली भी उपभोक्ताओं की डिमांड के आगे कम पड़ गई थी. ग्रामीण इलाकों में बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मची थी, वहीं शहरी इलाके भी बिजली संकट से खूब जूझे. इस बार बिजली विभाग के लिए और भी ज्यादा समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि मार्च में जिस तरह की गर्मी पड़ने लगी है उससे अभी से बिजली की डिमांड बढ़ने लगी है. अब पाॅवर काॅरपोरेशन के सामने इस बार की गर्मी में बिजली की आपूर्ति कर पाना बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. हालांकि जिस तरह से आम लोगों ने अपने घरों में सौर ऊर्जा लगाने की कवायद शुरू की है वह कुछ हद तक बिजली विभाग को राहत भी पहुंचा रही है.
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .
Solar Tree of UPNEDA : बिना बिजली के रात में जगमगाएंगे मऊ जिले के चौराहे, जानिए क्या है तकनीकि .

यूपीनेडा की तरफ से लगातार सौर ऊर्जा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं भी आम जनता को सौर ऊर्जा लगाने के प्रति आकर्षित भी कर रही हैं. सरकार सौर ऊर्जा लगवाने पर अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है जिससे लोग सौर ऊर्जा से ही अपने घरों में रोशनी फैला रहे हैं. साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी चला रहे हैं. इससे उन्हें भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिला है. इस गर्मी में यूपीनेडा बिजली विभाग की सौर ऊर्जा के जरिए मदद करने के लिए कदम बढ़ा रहा है. यूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला का कहना है कि चौराहों पर अभी तक जो हाईमास्ट लगे हुए हैं वे बिजली से संचालित होते हैं. इनमें अच्छी खासी बिजली की खपत होती है. अब चौराहों पर सोलर ट्री लगाने की कवायद शुरू की जाएगी. जिससे बिजली के अच्छी-खासी बचत हो सकेगी. यूपीनेडा की तरफ से सबसे पहले मऊ डिस्ट्रिक्ट के दो चौराहों पर सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. इनमें एक चौराहा मिर्जा हादीपुर और दूसरा भीटी चौराहा है. चौराहों पर सोलर ट्री और हेरिटेज हाई मास्ट लगाने की कवायद शुरू की गई है. अन्य चौराहों पर भी सोलर ट्री और हाई मास्ट ही लगाए जाएंगे. नगरीय इलाकों में भी सोलर ट्री और हाई मास्ट लगेंगे. इस सोलर ट्री का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शन भी किया गया था जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी की है.

लगाए जाएंगे कई सोलर पैनल : सोलर ट्री पर कई पैनल लगाए जाएंगे जो दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज होंगे और रात में शहर के चौराहों पर रोशनी फैलाएंगे. इन सोलर पैनल की खासियत यह होगी कि यह जरा सी गुनगुनी धूप में भी पूरी तरह चार्ज हो जाएंगे. सर्दियों में गर्मियों की तुलना में धूप कम रहती है तब भी यह अच्छा काम करेंगे और गर्मियों में तो वैसे ही अच्छी खासी धूप रहती है. लिहाजा, चौराहों को रोशन करने में सोलर ट्री काफी कारगर साबित होंगे.

यूपी नेडा के डॉक्टर अनुपम शुक्ला का कहना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नेडा की तरफ से सोलर ट्री का प्रदर्शन किया गया था. सोलर ट्री एक ऐसा कांसेप्ट है जिसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ने प्रमोट किया है. इसको विभिन्न क्षेत्रों जिनमें ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र शामिल हैं, में लगाया जाएगा. इसके तहत मऊ के दो चौराहों मिर्जा हादीपुर और भीटी चौराहों को सोलर ट्री और हेरिटेज सोलर मास्ट लगाने की कवायद शुरू कर दी है, जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद शहर और ग्रामीण इलाकों के अन्य चौराहों को भी सोलर ट्री से लैस किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.