लखनऊ: लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों के सामने मुश्किलें उठ खड़ी हुई हैं. इस बीच समाजसेवियों ने गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिससे लोगों के मन मे भी मदद रूपी आशा की किरण जग गई है.
गौदा मुअज्जम नगर निवासी युवा समाजसेवी अरुण प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत की लगभग 200 विधवा महिलाओं को नकद आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी मदद की. वहीं कसमण्डी कला के प्रधान संजय साहू ने गांव के कई दर्जन परिवारों को खाद्य सामग्री सहित मास्क और साबुन आदि जरूरत का सामान मुहैया करवाया.
इस मुश्किल घड़ी में गोपेश्वर गोशाला परिवार ने लगभग पांच हजार लंच पैकेट वितरण के साथ ही पांच सौ परिवारों के लिए आटा, चावल, दाल, तेल और मसाला सहित अन्य जरूरत के सामान वितरित किए. साथ ही विद्यास्थली कनार के कर्मचारी और ज्ञानसेतु के टीचर्स ने मदद के हाथ बढ़ाये.
ज्ञानसेतु टीचर्स सोनम और रीता ने अपने कर्तव्य और जागरूकता का परिचय देते हुए नरसिंह खेड़ा माल क्षेत्र के कुछ परिवारों के लिए दैनिक जरूरत का सामान अपने पास से उपलब्ध कराया. वे आगे भी सहायता जारी रखने के लिए संकल्पित है.