मेरठ: जिले में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां तस्कर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया. गौरतलब है कि पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ की घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में हुई. जहां गौकशों की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बाइक पर जा रहे युवक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने जब बदमाश का इतिहास खंगाला और पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया बदमाश पशु तस्कर है. उसपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर के पास से एक तमंचा कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. फिलहाल घायल पशु तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.
इसे भी पढे़ं- कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली