लखनऊ: राजधानी लखनऊ को एक और 25 किलोमीटर की स्मार्ट रोड मिलने जा रही है. यह रोड कैसरबाग क्षेत्र में बनाई जाएगी. अधिकारी इस रोड के बनने के बाद कैसरबाग क्षेत्र की सभी रोडे स्मार्ट होने का दावा कर रहे हैं.
केसारबाग क्षेत्र में स्मार्ट रोड बनने के साथ-साथ चारबाग से सिकंदरबाग चौराहे के बीच स्मार्ट रोड बनाई जाएगी. इस स्मार्ट रोड के लिए बजट निर्धारित कर दिया गया है. वहीं टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. चारबाग से सिकंदरबाग के बीच सड़क के निर्माण के साथ-साथ कैसरबाग क्षेत्र में 25 किलोमीटर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा. यह रोड कैसरबाग के ज्यादातर क्षेत्रों को कवर करेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को वहां आने जाने वालों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट रोड की मदद से हम कैसरबाग क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. यह सड़क स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जाएगी. इस तरह से इसे डेवलप किया जाएगा कि रोड पर आने जाने वालों को काफी सुविधाएं हों.
इन सुविधाओं के लिए बनाई जा रही योजना:
- पैदल चलने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिये रोड पर बेहतर फुटपाथ बनाए जाएंगे.
- सड़क पर वेन्डर के लिए अलग से जगह रखी जाएगी.
- रोड में जहां पर जगह उपलब्ध होगी वहां पर गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
- खास बात यह है कि इस स्मार्ट सड़क को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाया जाएगा.
- रोड पर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी.
- यात्रियों के आराम करने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर लगाया जाएगा.
- विभिन्न पेंटिंग व कलाकृतियों से रोड को खूबसूरत बनाया जाएगा.
- ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के खासे इंतजाम भी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- भदोही: दुष्कर्म के आरोप पर BJP विधायक का बयान, कहा- राजनीतिक षड्यंत्र