ETV Bharat / state

सीएम योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- यूपी वासियों के लिए कराई जाए खाने की व्यवस्था

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी के चलते दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग यूपी वापस लौट रहे हैं. इसी को लेकर सीएम योगी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि यूपी वासियों को दिल्ली भोजन की व्यवस्था कराई जाए.

lucknow latest news
CM योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र: कहा- यूपी वासियों को कराई जाए भोजन की व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:32 PM IST

लखनऊ: करोना के कारण लॉकडाउन से देशभर में यूपी वासियों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी पहल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली रहने वाले यूपी के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. सीएम योगी ने केजरीवाल से दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों को भोजन, दवा, पानी, रहने के लिए आवास व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

साथ ही सीएम योगी ने देश के अन्य मुख्यमंत्रियों को भी यूपी वासियों का ध्यान रखने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है. बता दें कि सीएम योगी कोरोना से जंग में खुद फील्ड में उतरकर परेशान लोगों की समस्याएं निपटा रहे हैं.

योगी ने लिखा कि मैं आश्वस्त करता हं कि इस संकट काल में उत्तर प्रदेश की भूमि पर निवासित प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद की जाएगी. साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए उनके स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

सीएम योगी ने पत्र में उस राज्य के नोडल अधिकारियों के नाम और नंबर का उल्लेख भी किया है. साथ ही पत्र में योगी ने बताया है कि प्रदेश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को रोजमर्रा की वस्तुओं की प्रशासन के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है.

प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यवार वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. यही अधिकारी सम्‍बन्धित राज्य के ऐसे निवासी, जो उत्तर प्रदेश में रहते हैं या लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं, उनकी भी सहायता करेंगे.

सीएम योगी ने अन्य मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि इन अधिकारियों से आपकी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के समन्वय हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. साथ ही मुझे आशा है कि हम सभी मिलकर आपसी सद्भाव व समन्वित प्रयास से इस महामारी पर अवश्‍य विजय प्राप्त करेंगे.

लखनऊ: करोना के कारण लॉकडाउन से देशभर में यूपी वासियों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी पहल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली रहने वाले यूपी के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. सीएम योगी ने केजरीवाल से दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों को भोजन, दवा, पानी, रहने के लिए आवास व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

साथ ही सीएम योगी ने देश के अन्य मुख्यमंत्रियों को भी यूपी वासियों का ध्यान रखने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है. बता दें कि सीएम योगी कोरोना से जंग में खुद फील्ड में उतरकर परेशान लोगों की समस्याएं निपटा रहे हैं.

योगी ने लिखा कि मैं आश्वस्त करता हं कि इस संकट काल में उत्तर प्रदेश की भूमि पर निवासित प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद की जाएगी. साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए उनके स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

सीएम योगी ने पत्र में उस राज्य के नोडल अधिकारियों के नाम और नंबर का उल्लेख भी किया है. साथ ही पत्र में योगी ने बताया है कि प्रदेश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को रोजमर्रा की वस्तुओं की प्रशासन के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है.

प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यवार वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. यही अधिकारी सम्‍बन्धित राज्य के ऐसे निवासी, जो उत्तर प्रदेश में रहते हैं या लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं, उनकी भी सहायता करेंगे.

सीएम योगी ने अन्य मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि इन अधिकारियों से आपकी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के समन्वय हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. साथ ही मुझे आशा है कि हम सभी मिलकर आपसी सद्भाव व समन्वित प्रयास से इस महामारी पर अवश्‍य विजय प्राप्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.