ETV Bharat / state

लखनऊ: अराजकता फैलाने के आरोप में लोहिया संस्थान के 6 छात्र निलंबित

लखनऊ के लोहिया संस्थान में एमबीबीएस के छात्रों की ओर से कोलकाता में डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ भी की. इसके बाद दुकानदारों की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद संस्थान ने छह छात्रों को निलंबित कर दिया है.

प्रदर्शन के दौरान आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ करने का लगा आरोप.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:04 AM IST

लखनऊ: कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा लोहिया संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान एमबीबीएस के छात्रों की ओर से मारपीट और लूटपाट की बात सामने आई थी. इसके बाद व्यापारियों ने छात्रों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए संस्थान के निदेशक ने छह छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.

प्रदर्शन के दौरान आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ करने का लगा आरोप.

क्या है मामला

  • कोलकाता में डॉक्टरों के हमले के विरोध में छात्रों ने किया था प्रदर्शन.
  • इस दौरान छात्रों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की, जिसपर दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई.
  • इसके बाद संस्थान के निदेशक एके त्रिपाठी ने चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक कर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई.
  • इस कमेटी ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश की.
  • कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार छह छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से निकाल दिया गया.
  • छात्रों पर अराजकता फैलाने, तोड़फोड़ करने और माहौल खराब करने का आरोप था.

लखनऊ: कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा लोहिया संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान एमबीबीएस के छात्रों की ओर से मारपीट और लूटपाट की बात सामने आई थी. इसके बाद व्यापारियों ने छात्रों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए संस्थान के निदेशक ने छह छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.

प्रदर्शन के दौरान आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ करने का लगा आरोप.

क्या है मामला

  • कोलकाता में डॉक्टरों के हमले के विरोध में छात्रों ने किया था प्रदर्शन.
  • इस दौरान छात्रों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की, जिसपर दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई.
  • इसके बाद संस्थान के निदेशक एके त्रिपाठी ने चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक कर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई.
  • इस कमेटी ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश की.
  • कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार छह छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से निकाल दिया गया.
  • छात्रों पर अराजकता फैलाने, तोड़फोड़ करने और माहौल खराब करने का आरोप था.
Intro:सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा लोहिया संस्थान में कोलकाता में हो डॉक्टरों के ऊपर अत्याचार के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार को एमबीबीएस छात्रों की ओर से मारपीट व लूटपाट की बात सामने आई थी। जिसके बाद व्यापारियों द्वारा छात्रों पर कड़ी कार्यवाही का आग्रह किया गया था। इसको देखते हुए संस्थान के निदेशक ने इन सभी छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया।


Body:हड़ताल के दौरान सोमवार को एमबीबीएस की ओर से की गई मारपीट लूटपाट को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने गंभीरता से लिया है। प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर 6 छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से भी निकाल दिया गया है। साथ ही यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर ईश्वर राम दयाल को विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान निलंबित छात्रों के कैंपस में घुसने पर भी रोक लगा दी गई है घटना के बाद दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद संस्थान निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने चिकित्सा अधीक्षक दिन के साथ बैठक कर प्रथम दृष्टया जांच को कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर सुनील दत्त कांडपाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे कमेटी की रिपोर्ट पर डीन प्रोफेसर एसएस राजपूत ने 6 छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से निकाल दिया गया है। 2017-18 बैच के छात्रों पर हुई कार्रवाई निलंबित किए जाने वाले छात्रों में एमबीबीएस 2017 बैच के आरती ,कामता प्रसाद ,अविनाश त्रिपाठी ,शत्रुघन कुमार एवं 2018 बैच के अर्पित गुगलानी और इमरान अहमद शामिल है। इन सब पर आरोप है कि इन लोगों ने लोहिया संस्थान के बाहर दुकानों में जाकर के अराजकता फैलाई व वहां पर तोड़फोड़ कि जिससे कि बेहतर माहौल खराब हुआ इस के आरोप में इन सभी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।


Conclusion:एन्ड शुभम पाण्डेय 7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.