ETV Bharat / state

ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट के ड्रा में पहुंचे भारत के 6 खिलाड़ी

लखनऊ के विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर हो रहे 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि के टूर्नामेंट के मुकाबले में आज क्वालीफाइंग राउंड के अंतिम दौर के मैच हुआ. इस मैच में 6 मेजबान प्लेयर्स टॉप सीड नितिन कुमार सिन्हा, दलविंदर सिंह, विनायक शर्मा काजा, सूरज प्रबोध और इशाक इकबाल मेन ड्रा में पहुंचे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:42 AM IST

लखनऊ: 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि के लिए हो रहे विजयंतखंड मिनी स्टेडियम में टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नितिन कुमार सिन्हा ने हमवतन अथर्व शर्मा को 6-2, 6-2 से मात देकर आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई किया. इसी के साथ वाइल्ड कार्ड से क्वालीफाइंग राउंड में जगह बनाने वाले यूपी के लक्षित सूद ने अपने ही भाई चंद्रिल सूद को एकतरफा 6-3, 6-3 से मात देकर मेन ड्रा में जगह बना ली.

etv bharat
etv bharat



ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट

ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन दलविंदर सिंह को जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उनको इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग के खिलाफ 2-6, 6-4, 10-7 से जीत में पसीने छूट गए. दलविंदर ने पहला सेट 2-6 से हारने के बाद 6-4, 10-7 से जीत दर्ज की.
वही, अनुभवी भारतीय विनायक शर्मा काजा को हमवतन यश चौरसिया के खिलाफ टाईब्रेक में जीत मिली. विनायक ने पहला सेट 6-3 से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरा सेट सुपर टाईब्रेक तक चला गया जिसमे विनायक ने 10-7 से जीत दर्ज की.
इसी के साथ मोल्दाविया के दिमित्रि बेस्कॉव ने भारत के ऋषि रेड्डी के खिलाफ तीन घंटे चले मैच में 5-7,7-6 (5) से जीत में पसीने छूट गये. आयरलैंड के ओस्गर होईस ने इटली के लियोनार्डो केटानी को 6-2, 6-1 से हराया.

पहले दौर में आसान चुनौती

ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार से मेन ड्रा के मैच की शुरुआत होगी तो इसमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते है. ITF की वेबसाइट पर जारी डेटा के अनुसार शीर्ष वरीय भारत के साकेत मिनेनी के सामने पहले दौर में गैर वरीय भारत के ही गैर वरीय ईशाक इकबाल की आसान चुनौती होगी.


मेन ड्रा के मैच आज से

वहीं, मेन ड्रा में वाइल्ड कार्ड एंट्री यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा के सामने वाइल्ड कार्ड से ही जगह बनाने वाले चिन्मय देव होंगे. टूर्नामेंट का मेन ड्रा 32 खिलाड़ियों का होगा. इसमें 18 की सीधे एंट्री है. इसके अलावा आठ खिलाड़ी क्वालीफायर जीत कर आये हैं. इसके साथ जूनियर वर्ग में अमेरिका के अदित सिन्हा और भारत के देव जाविया को एंट्री मिली है.

पहले दिन के मैच


1. सिद्धार्थ विश्वकर्मा (भारत) बनाम चिन्मय देव (भारत)
2. लक्षित सूद (भारत) बनाम अनिरुद्ध चन्द्रशेखर (भारत)
3. एसडी प्रज्जवल देव (भारत) बनाए अदित सिन्हा (अमेरिका)
4. जेन खान (अमेरिका) बनाम ओस्गर होईस (आयरलैंड)
5. देव (भारत) बनाम दिग्विजय प्रताप सिंह (भारत)
6. सूरज आर प्रबोध (भारत) बनाम मार्को (इटली)

लखनऊ: 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि के लिए हो रहे विजयंतखंड मिनी स्टेडियम में टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नितिन कुमार सिन्हा ने हमवतन अथर्व शर्मा को 6-2, 6-2 से मात देकर आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई किया. इसी के साथ वाइल्ड कार्ड से क्वालीफाइंग राउंड में जगह बनाने वाले यूपी के लक्षित सूद ने अपने ही भाई चंद्रिल सूद को एकतरफा 6-3, 6-3 से मात देकर मेन ड्रा में जगह बना ली.

etv bharat
etv bharat



ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट

ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन दलविंदर सिंह को जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उनको इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग के खिलाफ 2-6, 6-4, 10-7 से जीत में पसीने छूट गए. दलविंदर ने पहला सेट 2-6 से हारने के बाद 6-4, 10-7 से जीत दर्ज की.
वही, अनुभवी भारतीय विनायक शर्मा काजा को हमवतन यश चौरसिया के खिलाफ टाईब्रेक में जीत मिली. विनायक ने पहला सेट 6-3 से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरा सेट सुपर टाईब्रेक तक चला गया जिसमे विनायक ने 10-7 से जीत दर्ज की.
इसी के साथ मोल्दाविया के दिमित्रि बेस्कॉव ने भारत के ऋषि रेड्डी के खिलाफ तीन घंटे चले मैच में 5-7,7-6 (5) से जीत में पसीने छूट गये. आयरलैंड के ओस्गर होईस ने इटली के लियोनार्डो केटानी को 6-2, 6-1 से हराया.

पहले दौर में आसान चुनौती

ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार से मेन ड्रा के मैच की शुरुआत होगी तो इसमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते है. ITF की वेबसाइट पर जारी डेटा के अनुसार शीर्ष वरीय भारत के साकेत मिनेनी के सामने पहले दौर में गैर वरीय भारत के ही गैर वरीय ईशाक इकबाल की आसान चुनौती होगी.


मेन ड्रा के मैच आज से

वहीं, मेन ड्रा में वाइल्ड कार्ड एंट्री यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा के सामने वाइल्ड कार्ड से ही जगह बनाने वाले चिन्मय देव होंगे. टूर्नामेंट का मेन ड्रा 32 खिलाड़ियों का होगा. इसमें 18 की सीधे एंट्री है. इसके अलावा आठ खिलाड़ी क्वालीफायर जीत कर आये हैं. इसके साथ जूनियर वर्ग में अमेरिका के अदित सिन्हा और भारत के देव जाविया को एंट्री मिली है.

पहले दिन के मैच


1. सिद्धार्थ विश्वकर्मा (भारत) बनाम चिन्मय देव (भारत)
2. लक्षित सूद (भारत) बनाम अनिरुद्ध चन्द्रशेखर (भारत)
3. एसडी प्रज्जवल देव (भारत) बनाए अदित सिन्हा (अमेरिका)
4. जेन खान (अमेरिका) बनाम ओस्गर होईस (आयरलैंड)
5. देव (भारत) बनाम दिग्विजय प्रताप सिंह (भारत)
6. सूरज आर प्रबोध (भारत) बनाम मार्को (इटली)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.