ETV Bharat / state

लखनऊ: रामसागर मिश्र अस्पताल से कोरोना के 7 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, 6 नये मरीज हुए भर्ती - सात मरीज ठीक होकर किए गए डिस्चार्ज

राजधानी लखनऊ के राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय से कोरोना के सात मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक अन्य संस्थान में क्वारन्टाइन किए गए छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें यहां आइसोलेट किया गया है.

रामसागर मिश्र अस्पताल
रामसागर मिश्र अस्पताल
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:52 PM IST

लखनऊ: राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों की मेहनत रंग ला रही है. कोरोना के 22 मरीजों के बाद सात मरीज और स्वस्थ हो गए हैं, जिनको यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि एक निजी संस्थान में बनाए गये क्वारन्टाइन सेंटर में छह लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें यहां आइसोलेशन में रखा गया है.

राजधानी के बख्शी का तालाब में स्थित इस चिकित्सालय में तब्लीगी जमात से जुड़े तथा उनसे संपर्क में आये कोरोना वायरस से संक्रमित 63 मरीजों को भर्ती किया गया था. चिकित्सकों की पहली टीम के लीडर डॉ. गिरीश पांड के नेतृत्व में 25 लोगों का मेडिकल स्टाफ मरीजों का उपचार कर रहा था. 19 अप्रैल से दूसरी टीम के डॉ. प्रमोद कुमार दोहरे के नेतृत्व में डॉ. रोहित सिंह, डॉ. रियाजुद्दीन के साथ 25 लोगों की टीम उपचार कर रही है.

चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. गिरीश पांडे ने बताया कि एक दिन पहले 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना के 7 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसमें से एक सहारनपुर का और छह लखनऊ के हैं. इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के एक निजी संस्थान में क्वारन्टाइन सेंटर में रखे गए दिल्ली मरकज से लौटे छह जमातियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद सभी छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अब कोरोना के 40 मरीज भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1778 संक्रमित, 26 की मौत

लखनऊ: राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों की मेहनत रंग ला रही है. कोरोना के 22 मरीजों के बाद सात मरीज और स्वस्थ हो गए हैं, जिनको यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि एक निजी संस्थान में बनाए गये क्वारन्टाइन सेंटर में छह लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें यहां आइसोलेशन में रखा गया है.

राजधानी के बख्शी का तालाब में स्थित इस चिकित्सालय में तब्लीगी जमात से जुड़े तथा उनसे संपर्क में आये कोरोना वायरस से संक्रमित 63 मरीजों को भर्ती किया गया था. चिकित्सकों की पहली टीम के लीडर डॉ. गिरीश पांड के नेतृत्व में 25 लोगों का मेडिकल स्टाफ मरीजों का उपचार कर रहा था. 19 अप्रैल से दूसरी टीम के डॉ. प्रमोद कुमार दोहरे के नेतृत्व में डॉ. रोहित सिंह, डॉ. रियाजुद्दीन के साथ 25 लोगों की टीम उपचार कर रही है.

चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. गिरीश पांडे ने बताया कि एक दिन पहले 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना के 7 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसमें से एक सहारनपुर का और छह लखनऊ के हैं. इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के एक निजी संस्थान में क्वारन्टाइन सेंटर में रखे गए दिल्ली मरकज से लौटे छह जमातियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद सभी छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अब कोरोना के 40 मरीज भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1778 संक्रमित, 26 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.