लखनऊ: सोमवार को डायल 112 मुख्यालय में कार्यरत से संविदा कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से डायल 112 मुख्यालय को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है. 48 घंटे बाद सोमवार को डायल 112 मुख्यालय में सेवाएं बहाल की गईं थी. वहीं 6 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर डायल 112 मुख्यालय को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
रविवार को डायल 112 के कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डायल 112 मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद किया गया था. सोमवार को कार्यालय खोला गया था, लेकिन अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को फिर से बंद कर दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक डायल 112 में 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं.
एडीजी 112 असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डायल 112 कार्यालय भवन को बंद कर दिया गया है. अग्रिम निर्णय सीएमओ लखनऊ की सलाह के अनुसार लिया जाएगा. डायल 112 की सेवाएं प्रभावित रहेंगी, लेकिन सेवाएं बरकरार रहेंगी.
सेवाओं को बरकरार रखने के लिए वर्क फ्रॉम होम पर 140, प्रयागराज में 40, गाजियाबाद में 40 कर्मियों से काम लिया जा रहा है. एक तिहाई कैपेसिटी पर काम चलता रहेगा. इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष पीआरवी के कंप्यूटर और जीपीएस पहले की तरह ही चलते रहेंगे. डायल 112 पर कॉल न मिलने की स्थिति में लोग डायल 112 के ट्विटर, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले पर सपा-कांग्रेस हमलावर, सरकार पर साधा निशाना