ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 में 6 फ्लेवर की चाय मचा रही धूम

राजधानी लखनऊ में आशियाना के राम कथा पार्क में हो रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के तहत हो रहे कार्यक्रम में कुछ नायाब चीजें देखने को मिल रही हैं. लोगों को महोत्सव में 6 फ्लेवर की चाय पीने को मिल रही हैं. यह चाय स्टॉल लखनऊ में पहली बार लगी है. चाय पीने से पान का फ्लेवर मिल रहा है. चॉकलेट की चाय पीने से चॉकलेट और इसी तरह फ्लेवर की चाय महोत्सव में स्टॉल पर बिक रही हैं.

6 फ्लेवर की चाय स्टॉल.
6 फ्लेवर की चाय स्टॉल.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ: सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान आशियाने में आयोजित किए जा रहे पांचवें उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के 14वें दिन मिशन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा 'संस्कृति की झलक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बाबू बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा लखपति' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन यू स्टार प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.

6 फ्लेवर की चाय स्टॉल.
संस्कृति की झलक कार्यक्रम में प्रदेश की तमाम प्रतिभावान बालिकाओं और महिलाओं ने अपनी विलक्षण कला कुशलता एवं काव्य सृजन क्षमता से कार्यक्रम में धूम मचा दी. मुख्य अतिथि शोभा दीक्षित 'भावना' निजी सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि सीमा गुप्ता समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार, जीएल गांधी वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सुधारक, आमंत्रित कवि श्रीकांत त्रिवेदी, एसपी रावत, अनिल कुमार सिंह 'बेअदब लखनवी' एवं एसके राजवंशी जैसे प्रसिद्ध कवियों ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया.पंडाल में हुआ कौन बनेगा करोड़पति का शोजब बाबू बच्चन द्वारा कौन बनेगा लखपति शो का आयोजन किया गया, तो पंडाल में उपस्थित लोगों का रोमांच चरम पर पहुंच गया. हॉट शीट पर बैठकर बाबू बच्चन ने अमिताभ बच्चन की आवाज में सवाल पूछे और सही जवाब होने पर रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर रोहित श्रीवास्तव द्वारा इनाम दिए गए. लोगों ने कौन बनेगा करोड़पति का आनंद आज पंडाल में ही लिया. डायरेक्टर ने दी जानकारीसंस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है. बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है.संस्था अध्यक्ष ने कहासंस्था अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि 22 दिसंबर को 2 से 5 बजे तक साहित्य सुधा संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन, सांय 5 से 6 संतोष वेदालंकार कार्यक्रम और 6 से 9 में सृजन झंकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

लखनऊ: सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान आशियाने में आयोजित किए जा रहे पांचवें उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के 14वें दिन मिशन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा 'संस्कृति की झलक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बाबू बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा लखपति' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन यू स्टार प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.

6 फ्लेवर की चाय स्टॉल.
संस्कृति की झलक कार्यक्रम में प्रदेश की तमाम प्रतिभावान बालिकाओं और महिलाओं ने अपनी विलक्षण कला कुशलता एवं काव्य सृजन क्षमता से कार्यक्रम में धूम मचा दी. मुख्य अतिथि शोभा दीक्षित 'भावना' निजी सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि सीमा गुप्ता समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार, जीएल गांधी वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सुधारक, आमंत्रित कवि श्रीकांत त्रिवेदी, एसपी रावत, अनिल कुमार सिंह 'बेअदब लखनवी' एवं एसके राजवंशी जैसे प्रसिद्ध कवियों ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया.पंडाल में हुआ कौन बनेगा करोड़पति का शोजब बाबू बच्चन द्वारा कौन बनेगा लखपति शो का आयोजन किया गया, तो पंडाल में उपस्थित लोगों का रोमांच चरम पर पहुंच गया. हॉट शीट पर बैठकर बाबू बच्चन ने अमिताभ बच्चन की आवाज में सवाल पूछे और सही जवाब होने पर रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर रोहित श्रीवास्तव द्वारा इनाम दिए गए. लोगों ने कौन बनेगा करोड़पति का आनंद आज पंडाल में ही लिया. डायरेक्टर ने दी जानकारीसंस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है. बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है.संस्था अध्यक्ष ने कहासंस्था अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि 22 दिसंबर को 2 से 5 बजे तक साहित्य सुधा संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन, सांय 5 से 6 संतोष वेदालंकार कार्यक्रम और 6 से 9 में सृजन झंकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.