लखनऊ: सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान आशियाने में आयोजित किए जा रहे पांचवें उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के 14वें दिन मिशन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा 'संस्कृति की झलक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बाबू बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा लखपति' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन यू स्टार प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.
उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 में 6 फ्लेवर की चाय मचा रही धूम
राजधानी लखनऊ में आशियाना के राम कथा पार्क में हो रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के तहत हो रहे कार्यक्रम में कुछ नायाब चीजें देखने को मिल रही हैं. लोगों को महोत्सव में 6 फ्लेवर की चाय पीने को मिल रही हैं. यह चाय स्टॉल लखनऊ में पहली बार लगी है. चाय पीने से पान का फ्लेवर मिल रहा है. चॉकलेट की चाय पीने से चॉकलेट और इसी तरह फ्लेवर की चाय महोत्सव में स्टॉल पर बिक रही हैं.
6 फ्लेवर की चाय स्टॉल.
लखनऊ: सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान आशियाने में आयोजित किए जा रहे पांचवें उत्तर प्रदेश महोत्सव-2020 के 14वें दिन मिशन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा 'संस्कृति की झलक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बाबू बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा लखपति' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन यू स्टार प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.