लखनऊ: बहुचर्चित किलर भाइयों में से एक सोहराब को राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित श्री होटल में ठहराने वाले दिल्ली पुलिस के छह जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. बुधवार रात लखनऊ पुलिस में पेशी पर आए सोहराब, उसकी पत्नी और बहन को श्री होटल के कमरा नंबर 206 से गिरफ्तार किया गया था. सोहराब दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा में श्री होटल में पार्टी कर रहा था. सोहराब के साथ दिल्ली पुलिस के छह जवान भी होटल के दूसरे कमरे में थे, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने छापेमारी करते हुए सोहराब को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- रामपुर: अब्दुल्ला आजम, तंजीम फातिमा सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
दूसरी एफआईआर दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिन्होंने सोहराब की अभिरक्षा में लापरवाही बरती है. इस एफआईआर में एएसआई रामकिशन, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक, अनिल, वीरेंद्र, सुरेश को नामजद किया गया है.