लखनऊ: भैया दूज के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागारों में बहनों के मिलने के लिए प्रबंध किए थे,जहां बहनों ने पहुंचकर अपने भाईयों को मिठाई खिलाई. बहनों ने भाईयों से दोबारा से अपराध न करने की कसमें भी खिलाईं. बहनो ने कारागार के भीतर अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब उनकी बहने भाई दूज पर टीका करने पहुंची. बहनों ने अपने भाइयो के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम खिलाई. भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी. भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयो को टीका करने के लिए दूर-दूर से आई बहने अपनी बारी का इंतजार करती रहीं, जिसके बाद उन्होनें भाइयों के साथ यह त्योहार मनाया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका
मथुरा कारागार पहुंची बहनें
जिला कारागार पर आज सैकड़ों की संख्या में बहने अपने भाइयों से भाई दूज के दिन मिलने के लिए पहुंची. जिसके चलते जिला कारागार प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने भाइयों से मिलने आई बहनों की गहनता से तलाशी ली गई .आज केवल महिलाओं के लिए ही मिलने के लिए दिन रखा गया. पुरुषों के मिलने के लिए आज मनाही रखी गई .वही भाइयों के लिए लाई गई मिठाइयों को पहले बहनों को ही खिला कर देखा गया. उसके बाद ही भाइयों को खिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई.
मुजफ्फरनगर में भाई दूज पर बसों में भीड़
भाई दूज के मौके पर मुजफ्फरनगर में बसों का अकाल दिखाई पड़ा,जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री इधर से उधर परेशान टहलते दिखाई दिए. इस मौके पर प्रशासन की भी पोल खुल गई.