ETV Bharat / state

...जब भाई दूज पर टीका करने पहुंची बहने, कैदियों के चेहरे पर आई मुस्कान - भैया दूज पर बहने जिला कारागार पहुंची

उत्तर प्रदेश में भैया दूज के मौके पर जिला कारागारों में बहनों के मिलने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की थी. भैया दूज के मौके पर बहनें जिला कारागार पहुंचकर अपने भाईयों को टीका लगाकर मिठाई खिलाई.

जिला कारागारों में पहुंची बहने.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: भैया दूज के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागारों में बहनों के मिलने के लिए प्रबंध किए थे,जहां बहनों ने पहुंचकर अपने भाईयों को मिठाई खिलाई. बहनों ने भाईयों से दोबारा से अपराध न करने की कसमें भी खिलाईं. बहनो ने कारागार के भीतर अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.

भाई दूज पर टीका करने पहुंची बहने.
कानपुर जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज

जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब उनकी बहने भाई दूज पर टीका करने पहुंची. बहनों ने अपने भाइयो के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम खिलाई. भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी. भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयो को टीका करने के लिए दूर-दूर से आई बहने अपनी बारी का इंतजार करती रहीं, जिसके बाद उन्होनें भाइयों के साथ यह त्योहार मनाया.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका

मथुरा कारागार पहुंची बहनें

जिला कारागार पर आज सैकड़ों की संख्या में बहने अपने भाइयों से भाई दूज के दिन मिलने के लिए पहुंची. जिसके चलते जिला कारागार प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने भाइयों से मिलने आई बहनों की गहनता से तलाशी ली गई .आज केवल महिलाओं के लिए ही मिलने के लिए दिन रखा गया. पुरुषों के मिलने के लिए आज मनाही रखी गई .वही भाइयों के लिए लाई गई मिठाइयों को पहले बहनों को ही खिला कर देखा गया. उसके बाद ही भाइयों को खिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई.

मुजफ्फरनगर में भाई दूज पर बसों में भीड़
भाई दूज के मौके पर मुजफ्फरनगर में बसों का अकाल दिखाई पड़ा,जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री इधर से उधर परेशान टहलते दिखाई दिए. इस मौके पर प्रशासन की भी पोल खुल गई.

लखनऊ: भैया दूज के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागारों में बहनों के मिलने के लिए प्रबंध किए थे,जहां बहनों ने पहुंचकर अपने भाईयों को मिठाई खिलाई. बहनों ने भाईयों से दोबारा से अपराध न करने की कसमें भी खिलाईं. बहनो ने कारागार के भीतर अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.

भाई दूज पर टीका करने पहुंची बहने.
कानपुर जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज

जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब उनकी बहने भाई दूज पर टीका करने पहुंची. बहनों ने अपने भाइयो के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम खिलाई. भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी. भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयो को टीका करने के लिए दूर-दूर से आई बहने अपनी बारी का इंतजार करती रहीं, जिसके बाद उन्होनें भाइयों के साथ यह त्योहार मनाया.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका

मथुरा कारागार पहुंची बहनें

जिला कारागार पर आज सैकड़ों की संख्या में बहने अपने भाइयों से भाई दूज के दिन मिलने के लिए पहुंची. जिसके चलते जिला कारागार प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने भाइयों से मिलने आई बहनों की गहनता से तलाशी ली गई .आज केवल महिलाओं के लिए ही मिलने के लिए दिन रखा गया. पुरुषों के मिलने के लिए आज मनाही रखी गई .वही भाइयों के लिए लाई गई मिठाइयों को पहले बहनों को ही खिला कर देखा गया. उसके बाद ही भाइयों को खिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई.

मुजफ्फरनगर में भाई दूज पर बसों में भीड़
भाई दूज के मौके पर मुजफ्फरनगर में बसों का अकाल दिखाई पड़ा,जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री इधर से उधर परेशान टहलते दिखाई दिए. इस मौके पर प्रशासन की भी पोल खुल गई.

Intro:कानपुर :- भाई दूज पर कैदियो के चेहरे पर आई मुस्कान , बहने पहुँची टीका करने ।

कानपुर जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब उनकी बहने भाई दूज पर टीका करने पहुंची । बहनो ने अपने भाइयो के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम खिलाई | भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी । 





Body:बहन भाई के पवित्र पर्व भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयो को टीका करने के लिए दूर दूर से आई बहने अपनी बारी का इन्तजार करती रही । जब उनका नंबर आया तो बहनो ने कारागार के भीतर अपने भाइयो को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की |  अपने भाई को टीका करने आयी रेनू ने बताया की भाई से मिलकर बहुत अच्छा लगा | भाई के माथे पर तिलककर मिठाई खिलाई | रेनू ने बताया कि प्रेम सम्बन्ध के कारण भाई जेल में बंद है भाई दूज के मौके पर उससे कसम ली है कि आगे से कोई ऐसा काम न करे जिससे दुबारा जेल में आकर टीका करना पड़े | वंही भाई दूज के मौके पर अपने भाई को टीका करने आई पुष्पा का कहना है की चरस के आरोप में भाई जेल में बंद है | आज के दिन उसको जेल के भीतर टीका कर मिठाई खिलाई और उससे वचन लिया है कि आगे से कोई ऐसा काम ना करे जिससे जेल जाना पड़े | 

बाईट - रेनू (बहन)

बाईट - पुष्पा (बहन)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.