ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़ में गिरफ्तार श्यामू की बहन ने लगाई इंसाफ की गुहार - बिकरू गांव

कानपुर मुठभेड़ में गिरफ्तार श्यामू बाजपेई की बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसका भाई निर्दोष है. श्यामू का विकास दुबे से कोई कनेक्शन नहीं है और पुलिस उसे फंसा रही है.

vikas dubey case
कानपुर मुठभेड़ में गिरफ्तार श्यामू की बहन ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:47 PM IST

लखनऊ: कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उनके कई साथियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वहीं उसके एक साथी श्यामू बाजपेई को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गांव से ही गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस और एसआईटी श्यामू से लगातार पूछताछ कर रही है.

मीडिया से बातचीत करती श्यामू की बहन.

बता दें कि सोमवार को श्यामू बाजपेई की मां और बहन को एसआईटी टीम ने बयान दर्ज करवाने के लिए अपने कार्यालय लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय बुलाया था. वहीं कार्यालय के बाहर श्यामू बाजपेई की बहन प्रीति ने मीडिया से बताया कि उसका भाई पूरी तरह से निर्दोष है.

प्रीति ने कहा कि 2 तारीख की रात घटना वाले दिन गोली चलने के बाद पूरा परिवार दहशत की वजह से घर में छिप गया था. कोई भी बाहर नहीं निकला था. घटना के दूसरे दिन सुबह पुलिस ने मेरे भाई को घर से गिरफ्तार करके ले गई थी, जबकि मेरे भाई को मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ दिखाया गया.

श्यामू की बहन प्रीति ने कहा कि मेरे भाई का विकास दुबे से कोई भी लेना-देना नहीं है. वह मजदूरी करता है और पुलिस उसे फंसा रही है. मेरी सरकार से गुहार है कि मेरे परिवार के साथ इंसाफ किया जाए.

इसे भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

बता दें कि, कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीब जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

आरोप है कि जय और प्रशांत बीती 2 जुलाई को घटना से पहले विकास दुबे के फोन करने पर बिकरू पहुंचे थे. यहां उन्होंने विकास को दो लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर के कारतूस देकर घटना कारित करने में मदद की थी.

लखनऊ: कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उनके कई साथियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वहीं उसके एक साथी श्यामू बाजपेई को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गांव से ही गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस और एसआईटी श्यामू से लगातार पूछताछ कर रही है.

मीडिया से बातचीत करती श्यामू की बहन.

बता दें कि सोमवार को श्यामू बाजपेई की मां और बहन को एसआईटी टीम ने बयान दर्ज करवाने के लिए अपने कार्यालय लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय बुलाया था. वहीं कार्यालय के बाहर श्यामू बाजपेई की बहन प्रीति ने मीडिया से बताया कि उसका भाई पूरी तरह से निर्दोष है.

प्रीति ने कहा कि 2 तारीख की रात घटना वाले दिन गोली चलने के बाद पूरा परिवार दहशत की वजह से घर में छिप गया था. कोई भी बाहर नहीं निकला था. घटना के दूसरे दिन सुबह पुलिस ने मेरे भाई को घर से गिरफ्तार करके ले गई थी, जबकि मेरे भाई को मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ दिखाया गया.

श्यामू की बहन प्रीति ने कहा कि मेरे भाई का विकास दुबे से कोई भी लेना-देना नहीं है. वह मजदूरी करता है और पुलिस उसे फंसा रही है. मेरी सरकार से गुहार है कि मेरे परिवार के साथ इंसाफ किया जाए.

इसे भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

बता दें कि, कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीब जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

आरोप है कि जय और प्रशांत बीती 2 जुलाई को घटना से पहले विकास दुबे के फोन करने पर बिकरू पहुंचे थे. यहां उन्होंने विकास को दो लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर के कारतूस देकर घटना कारित करने में मदद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.