ETV Bharat / state

हुनर हाट में गायक सुदेश भोसले ने गीतों पर झुमाया

शहर के हुनर हाट में शनिवार को बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से लोगों को जमकर झुमाया.

हुनर हाट में गायकों ने गीतों से समां बांध दिया.
हुनर हाट में गायकों ने गीतों से समां बांध दिया.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊः शहर के हुनर हाट में शनिवार को बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से लोगों को जमकर झुमाया. हाट के नौवें दिन काफी भीड़ रही.

राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना अवध विहार शिल्पग्राम में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक 32वें हुनर हाट का आयोजन हो रहा है. हुनर हाट में देशभर से आए हुनरमंद शिल्पकारों और कारीगरों को अपनी हुनर कला दिखाने का मौका मिला.

गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से झुमाया.
गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से झुमाया.

ये भी पढ़ेंः भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन....20 मकाऊ बंदर बने पूरे देश के लिए संकटमोचक


रात को यहां गीतों की महफिल सजी. मशहूर बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सभी को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ...ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता, सोणा...सोणा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...गीत पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. देर शाम तक पंडाल में भारी भीड़ मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः शहर के हुनर हाट में शनिवार को बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से लोगों को जमकर झुमाया. हाट के नौवें दिन काफी भीड़ रही.

राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना अवध विहार शिल्पग्राम में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक 32वें हुनर हाट का आयोजन हो रहा है. हुनर हाट में देशभर से आए हुनरमंद शिल्पकारों और कारीगरों को अपनी हुनर कला दिखाने का मौका मिला.

गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से झुमाया.
गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से झुमाया.

ये भी पढ़ेंः भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन....20 मकाऊ बंदर बने पूरे देश के लिए संकटमोचक


रात को यहां गीतों की महफिल सजी. मशहूर बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सभी को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ...ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता, सोणा...सोणा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...गीत पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. देर शाम तक पंडाल में भारी भीड़ मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.