लखनऊ : लोकसभा चुनाव के करीब आते हीआरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चला है. कल सोमवार कोप्रियंका गांधी ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित किया. आज मंगलवार को योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश भक्ति को परिभाषित किया, लेकिन प्रियंका गांधी ने जिस तरह से देश भक्ति को परिभाषित किया उससे कुछ सवाल खड़े होते हैं.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उनके पास 6 सवाल हैं जो वो प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या आतंकियों के नाम में जी लगाना देशभक्ति है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगना क्या देशभक्ति है, क्या पुलवामा में आतंकी घटना के बाद एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगना देशभक्ति है, 26/11 हमले के बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने सेना के हाथ रोके क्या ये देशभक्ति है, भारत तेरे टुकड़े होंगे...कांग्रेस के लोग जो समर्थन में खड़े होते हों ये देश भक्ति है क्या. राजनैतिक लोग पदों पर बैठकर देश को लूटें क्या ये देश भक्ति है.
योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा इन सवालों का प्रियंका गांधी जवाब दें ताकि लोगों को जागरूक किया जा सकेगा और सही जगह वोट पड़ सके. प्रियंका गांधी इसका सही उत्तर दें.सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में जो सेना ने जवाब दिया, आतंकियों को ढेर किया, उसपर जो नेता सवाल और सबूत मांग थे हैं, वह देशभक्ति तो नहीं है.