लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लुटेरों का साथी बताया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि बहन जी को अपना कन्फ्यूजन दूर कर लेना चाहिए. उन्हें यह पता होगा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार को वह खुलकर समर्थन दे रही थीं. 10 सालों तक उनके समर्थन से दिल्ली में चली सरकार ने देश को लूटा. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती देश को यह बताएं कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए पीड़ित हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता के कानून के पक्ष में क्यों नहीं हैं? उनमें हिम्मत है तो वह यह भी कहें कि बसपा घुसपैठियों को नागरिकता देने की बात करने वालों के साथ हैं. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपके समर्थन से केंद्र में चल रही कांग्रेस सरकार में गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा बैकडोर से सत्ता के दलालों की जेब में जाता था. सपा और बसपा की सरकार में मुख्यमंत्री आवास अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए आरामगाह थे.
इसे भी पढ़ें- भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहन जी को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को कोई संरक्षण नहीं है. आज भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में हैं या जमानत पर हैं. यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है. गरीब के हिस्से की मदद गरीब के बैंक खाते में सीधे जा रही है.