ETV Bharat / state

मंत्री श्रीकांत शर्मा का मायावती पर हमला, कहा-सीएए पर कांग्रेस की कर रही हैं पैरोकारी - मायावती पर श्रीकांत शर्मा का बयान

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राजधानी लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि मायावती घुसपैठियों को नागरिकता देने वालों के साथ हैं.

etv bharat
श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:40 PM IST

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लुटेरों का साथी बताया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि बहन जी को अपना कन्फ्यूजन दूर कर लेना चाहिए. उन्हें यह पता होगा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार को वह खुलकर समर्थन दे रही थीं. 10 सालों तक उनके समर्थन से दिल्ली में चली सरकार ने देश को लूटा. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है.

श्रीकांत शर्मा का मायावती पर बयान.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती देश को यह बताएं कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए पीड़ित हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता के कानून के पक्ष में क्यों नहीं हैं? उनमें हिम्मत है तो वह यह भी कहें कि बसपा घुसपैठियों को नागरिकता देने की बात करने वालों के साथ हैं. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपके समर्थन से केंद्र में चल रही कांग्रेस सरकार में गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा बैकडोर से सत्ता के दलालों की जेब में जाता था. सपा और बसपा की सरकार में मुख्यमंत्री आवास अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए आरामगाह थे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहन जी को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को कोई संरक्षण नहीं है. आज भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में हैं या जमानत पर हैं. यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है. गरीब के हिस्से की मदद गरीब के बैंक खाते में सीधे जा रही है.

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लुटेरों का साथी बताया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि बहन जी को अपना कन्फ्यूजन दूर कर लेना चाहिए. उन्हें यह पता होगा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार को वह खुलकर समर्थन दे रही थीं. 10 सालों तक उनके समर्थन से दिल्ली में चली सरकार ने देश को लूटा. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है.

श्रीकांत शर्मा का मायावती पर बयान.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती देश को यह बताएं कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए पीड़ित हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता के कानून के पक्ष में क्यों नहीं हैं? उनमें हिम्मत है तो वह यह भी कहें कि बसपा घुसपैठियों को नागरिकता देने की बात करने वालों के साथ हैं. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपके समर्थन से केंद्र में चल रही कांग्रेस सरकार में गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा बैकडोर से सत्ता के दलालों की जेब में जाता था. सपा और बसपा की सरकार में मुख्यमंत्री आवास अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए आरामगाह थे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहन जी को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को कोई संरक्षण नहीं है. आज भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में हैं या जमानत पर हैं. यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है. गरीब के हिस्से की मदद गरीब के बैंक खाते में सीधे जा रही है.

Intro:लखनऊ: बहन जी मे हिम्मत है तो कहें घुसपैठियों को देंगे नागरिकता: श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा मुखिया मायावती को लुटेरों का साथी बताया है। बुधवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि बहन जी को अपना कन्फ्यूजन दूर कर लेना चाहिए। उन्हें यह पता होगा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार को वह खुलकर समर्थन दे रही थी, 10 सालों तक उनके समर्थन से दिल्ली में चली सरकार ने देश को लूटा। वह देश को लूट रहे थे तो आपकी पार्टी की सरकार ने यूपी के खजाने की खुली लूट की। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। यह नाम वाली नहीं काम वाली सरकार है। आज बहन जी का जन्मदिन है ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है। Body:ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती देश को यह बताएं कि क्या वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये पीड़ित हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता के कानून के पक्ष में क्यों नहीं हैं ? उनमें हिम्मत है तो वह यह भी कहें कि बसपा घुसपैठियों को नागरिकता देने की बात करने वालों के साथ है।

कहा कि, आपके समर्थन से केंद्र में चल रही कांग्रेस सरकार में गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा बैकडोर से सत्ता के दलालों की जेब मे जाता था। सपा और बसपा की सरकार में मुख्यमंत्री आवास अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए आरामगाह थे।
बहन जी को यह ध्यान में होना चाहिए कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को कोई संरक्षण नहीं है। आज भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में हैं या जमानत पर हैं। यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है, सरकार के फैसले इसकी पुष्टि करते हैं। गरीब के हिस्से की मदद गरीब के बैंक खाते में सीधे जा रही है। इच्छाशक्ति होती तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम वह क्यों लागू नहीं कर सकीं। इस सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई और सुधारों पर अमल भी किया।

बहनजी बोलने से पहले आंकड़ों पर ही गौर कर लेतीं तो वह आरोप नहीं लगातीं। आज के समय महंगाई उनके समर्थन से चल रही मनमोहन सरकार के मुकाबले काफी कम है। कांग्रेस सरकार में महंगाई दर 10 फीसदी से ऊपर रही जबकी आज के समय में यह दर सिंगल डिजिट में है।

दिलीप शुक्ला, 9450663213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.