ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रभास और श्रद्धा कपूर के लिए स्पेशल है साहो, फिल्म के लिए कही यह बात!

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को साउथ इंडियन फिल्म साहो के प्रचार के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास पहुंचे. इस दौरान एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया.

साहो के प्रचार के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास पहुंचे लखनऊ.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:14 PM IST

लखनऊ: फिल्म साहो की चर्चा बाजार में जोर-शोर पर है. जहां एक ओर लोग इस मूवी के ट्रेलर की वाहवाही कर रहे हैं, वही इस फिल्म के निर्माता भी फिल्म से काफी आस लगाए बैठे हैं. मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास लखनऊ पहुंचे थे. इस मौके पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मीडिया से काफी सहजता से बात की, उन्होंने हर मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब दिया.

श्रद्धा का आवारा पशुओं के प्रति प्रेम हुआ जगजाहिर
प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा का आवारा पशुओं के प्रति प्रेम भी जगजाहिर हुआ. उन्होंने बताया कि मैं स्ट्रीट डॉग्स को काफी पसंद करती हूं. मैनें दो स्ट्रे डॉग्स को पाला भी था, वह अब हमारे बीच में नहीं है. मैं स्ट्रे एनिमल्स के लिए और अधिक काम करना चाहती हूं और शारीरिक तौर पर उनके आसपास रहकर उनकी देखभाल करना चाहती हूं. जिस पर मुझे काम करना है. प्रेसवार्ता के दौरान श्रद्धा ने लखनवी चाट के स्वाद की तारीफ भी की.

साहो के प्रचार के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास पहुंचे लखनऊ.

साहो में श्रद्धा ने किए हैं स्टंट
इस फिल्म की यूएसपी के बारे में बताते हुए श्रद्धा ने कहा कि मैंने पहली बार किसी ऐसे ट्रेलर और एक्शन किरदार को निभाया है, जिसमें मैंने गोलीबारी और स्टंट किए हैं. मेरे लिए यह बेहद रोमांचित कर देने वाली फिल्म है. मेरे लिए इसका अनुभव भी बेहद यादगार रहेगा. श्रद्धा लगभग हर फिल्म में बारिश में एक गाना जरूर शूट करती हैं, पर साहो में ऐसा कोई गाना नहीं फिल्माया गया है. इस पर श्रद्धा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद पानी खत्म हो गया होगा इसलिए इस फिल्म में बारिश में शूटिंग नहीं की गई.

हर लिहाज से साहो पर किया गया है काम
वहीं बाहुबली फेम प्रभास कहते हैं कि इस फिल्म को बनाने में हमें काफी समय लगा और साथ ही इसमें काफी खर्च भी हुआ. 3 से 4 मिनट के एक शूट को करने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं. तीन गाड़ियों को क्रैश करने के लिए बनाए गए एक सीन में तकरीबन 3 करोड़ की लागत आई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बजट और लगभग हर लिहाज से इस फिल्म पर काफी काम किया गया है. हमें खुशी होगी कि दर्शक इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.

बॉलीवुड और नॉर्थ में भी लोग पसंद कर रहे हैं एक्शन
जब प्रभास से पूछा गया कि साउथ इंडियन फिल्मों में एक्शन को लोग काफी पसंद करते हैं, पर बॉलीवुड में इंफेक्शन को ठुकरा दिया जाता है. इस पर प्रभास ने जवाब दिया कि हां यह बात ठीक है कि वहां पर अलग तरह का एक्शन किया जाता है. अब बॉलीवुड और नॉर्थ में भी इसे लोग पसंद कर रहे हैं और ऐसी शूटिंग की शुरुआत भी हुई है.

प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा कपूर से साउथ इंडियन एक्टर प्रभास का पूरा नाम भी पूछा गया जिसे बताने में वह हड़बड़ा गई हालांकि अपना पूरा नाम बताने में प्रभास ने भी श्रद्धा की मदद की और इस पर मीडिया कर्मियों समेत प्रभास ने भी काफी ठहाके लगाए.

लखनऊ: फिल्म साहो की चर्चा बाजार में जोर-शोर पर है. जहां एक ओर लोग इस मूवी के ट्रेलर की वाहवाही कर रहे हैं, वही इस फिल्म के निर्माता भी फिल्म से काफी आस लगाए बैठे हैं. मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास लखनऊ पहुंचे थे. इस मौके पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मीडिया से काफी सहजता से बात की, उन्होंने हर मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब दिया.

श्रद्धा का आवारा पशुओं के प्रति प्रेम हुआ जगजाहिर
प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा का आवारा पशुओं के प्रति प्रेम भी जगजाहिर हुआ. उन्होंने बताया कि मैं स्ट्रीट डॉग्स को काफी पसंद करती हूं. मैनें दो स्ट्रे डॉग्स को पाला भी था, वह अब हमारे बीच में नहीं है. मैं स्ट्रे एनिमल्स के लिए और अधिक काम करना चाहती हूं और शारीरिक तौर पर उनके आसपास रहकर उनकी देखभाल करना चाहती हूं. जिस पर मुझे काम करना है. प्रेसवार्ता के दौरान श्रद्धा ने लखनवी चाट के स्वाद की तारीफ भी की.

साहो के प्रचार के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास पहुंचे लखनऊ.

साहो में श्रद्धा ने किए हैं स्टंट
इस फिल्म की यूएसपी के बारे में बताते हुए श्रद्धा ने कहा कि मैंने पहली बार किसी ऐसे ट्रेलर और एक्शन किरदार को निभाया है, जिसमें मैंने गोलीबारी और स्टंट किए हैं. मेरे लिए यह बेहद रोमांचित कर देने वाली फिल्म है. मेरे लिए इसका अनुभव भी बेहद यादगार रहेगा. श्रद्धा लगभग हर फिल्म में बारिश में एक गाना जरूर शूट करती हैं, पर साहो में ऐसा कोई गाना नहीं फिल्माया गया है. इस पर श्रद्धा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद पानी खत्म हो गया होगा इसलिए इस फिल्म में बारिश में शूटिंग नहीं की गई.

हर लिहाज से साहो पर किया गया है काम
वहीं बाहुबली फेम प्रभास कहते हैं कि इस फिल्म को बनाने में हमें काफी समय लगा और साथ ही इसमें काफी खर्च भी हुआ. 3 से 4 मिनट के एक शूट को करने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं. तीन गाड़ियों को क्रैश करने के लिए बनाए गए एक सीन में तकरीबन 3 करोड़ की लागत आई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बजट और लगभग हर लिहाज से इस फिल्म पर काफी काम किया गया है. हमें खुशी होगी कि दर्शक इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.

बॉलीवुड और नॉर्थ में भी लोग पसंद कर रहे हैं एक्शन
जब प्रभास से पूछा गया कि साउथ इंडियन फिल्मों में एक्शन को लोग काफी पसंद करते हैं, पर बॉलीवुड में इंफेक्शन को ठुकरा दिया जाता है. इस पर प्रभास ने जवाब दिया कि हां यह बात ठीक है कि वहां पर अलग तरह का एक्शन किया जाता है. अब बॉलीवुड और नॉर्थ में भी इसे लोग पसंद कर रहे हैं और ऐसी शूटिंग की शुरुआत भी हुई है.

प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा कपूर से साउथ इंडियन एक्टर प्रभास का पूरा नाम भी पूछा गया जिसे बताने में वह हड़बड़ा गई हालांकि अपना पूरा नाम बताने में प्रभास ने भी श्रद्धा की मदद की और इस पर मीडिया कर्मियों समेत प्रभास ने भी काफी ठहाके लगाए.

Intro:नोट- खबर से जुड़ी सीड लाइव यू के द्वारा saaho movie promotion and pc नाम से भेजी जा चुकी है।

लखनऊ। फिल्म साहो की चर्चा बाजार में जोर-शोर पर है जहां एक ओर इस मूवी के ट्रेलर की वाहवाही लोग कर रहे हैं, वही इस फिल्म के निर्माता भी फिल्म से काफी आस लगाए बैठे हुए हैं। आज फिल्म की प्रमोशन के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता प्रभास लखनऊ में आए थे। इस मौके पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।


Body:वीओ1
फिल्म की प्रेस वार्ता के दौरान प्रभास और श्रद्धा कपूर मीडिया से काफी सहजता से बात करते हुए नजर आए उन्होंने हर मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब दिया। इस प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा का आवारा पशुओं के प्रति प्रेम भी जगजाहिर हुआ उन्होंने बताया कि मैं स्ट्रीट डॉग्स को काफी पसंद करती हूं हमने दो स्ट्रे डॉग्स को पाला भी था वह अब हमारे बीच में नहीं है लेकिन मैं स्ट्रे एनिमल्स के लिए और अधिक काम करना चाहती हूं और शारीरिक तौर पर उनके आसपास रहकर उनके देखभाल करना चाहती हूं जिस पर मुझे काम करना है।

इस फिल्म की यूएसपी के बारे में बताते हुए श्रद्धा कहती हैं कि मैंने पहली बार ऐसी किसी ट्रेलर और एक्शन किरदार को निभाया है जिसमें मैंने गोलीबारी भी की है और स्टंट भी किए हैं मेरे लिए यह बेहद रोमांचित कर देने वाली फिल्म है और मेरे लिए इसका अनुभव भी बेहद यादगार रहेगा। वहीं एक्टर प्रभास कहते हैं कि इस फिल्म को बनाने में भी हमें काफी समय लगा और साथ ही इसमें काफी खर्च भी हुआ 3 से 4 मिनट के एक शूट को करने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं। तीन गाड़ियों को क्रैश करने के लिए उन्हें बनाया गया जिसमें तकरीबन 3 करोड़ की लागत आई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बजट और लगभग हर लिहाज से इस फिल्म पर काफी काम किया गया है और हमें खुशी होगी कि दर्शक इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।

सुप्रभात से पूछा गया कि साउथ इंडियन फिल्मों में एक्शन को लोग काफी पसंद करते हैं पर बॉलीवुड में इंफेक्शन को ठुकरा दिया जाता है तो इस पर प्रभास ने जवाब दिया कि हां यह बात ठीक है कि वहां पर अलग तरह का एक्शन किया जाता है लेकिन अब बॉलीवुड और नॉर्थ में भी ऐसे लोग पसंद कर रहे हैं और ऐसी शूटिंग की शुरुआत भी हुई है।

श्रद्धा के लगभग हर फिल्म में वह बारिश में एक गाना शूट जरूर करती हैं, पर साहो में ऐसा किसी तरह का गाना नहीं फिल्माया गया है। इस पर श्रद्धा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद पानी खत्म हो गया होगा इसलिए इस फिल्म में बारिश में शूटिंग नहीं की गई।



Conclusion:प्रेस वार्ता के दौरान श्रद्धा कपूर से साउथ इंडियन एक्टर प्रभास का पूरा नाम भी पूछा गया जिसमें वह लड़खड़ा गई। हलक इनका पूरा नाम बताने में प्रभास भी श्रद्धा की मदद करते नजर आए और इस पर मीडिया कर्मियों समेत प्रभास ने भी काफी ठहाके लगाए।

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.