लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से क्रिसमस पार्टी चर्च में नहीं मनाई गई. लेकिन इस बार क्रिसमस पार्टी की शुरुआत दो दिन पहले से ही हो गई है. क्रिसमस को लेकर राजधानी की बाजारों में दुकानें भी सज गई हैं. सेंटा के कपड़े और टोपी बाजार के हर कोने में देखने को मिलेंगे. चर्च के बाहर भी क्रिसमस के सामान बिक रहे हैं. राजधानी के लगभग हर चर्च में डेकोरेशन पूरा हो चुका है. पूरे दो सालों बाद इस बार चर्च में क्रिसमस पार्टी मनाने की तैयारी है.
क्रिसमस डे को लेकर बच्चों में बेहद खुशी है. दुकानों पर सामान खरीद रहे बच्चों ने बताया कि वह अपनी क्लासरूम को सजाने के लिए क्रिसमस का सामान खरीदा हैं. जिसमें डेकोरेशन के सामान के साथ सेंटा के कपड़े व क्रिसमस ट्री भी है. क्लास के सभी बच्चे थोड़े-थोड़े पैसे मिलाकर क्रिसमस पार्टी मनाएंगे. बताया कि स्कूल के बाद घर पर भी केक काटकर क्रिसमस पार्टी मनाने की तैयारी है. इसके बाद शाम को कैथ्रेडल चर्च घूमने जाएंगे.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में क्रिसमस-डे और नववर्ष को देखते हुए लागू हुई धारा-144
इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि दुकान पर 150 रुपए से लेकर हजार रुपये तक के सेंटा के कपड़े उपलब्ध हैं. 150 रुपयों में छोटे बच्चों के कपड़े हैं, जबकि बढ़ते साइज के हिसाब से कपड़ों के दाम भी ज्यादा हैं. इन कपड़ों का अधिकतम दाम एक हजार रुपये है. बताया कि ऐसा कुछ नया सामान मार्केट में नहीं आया है. सभी चीजें करीब पुरानी हैं. डेकोरेशन का सामान, क्रिसमस ट्री, क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आर्टिफिशियल डेकोरेशन टॉफी और गिफ्ट मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद एक बार फिर से लोग क्रिसमस पार्टी मनाने जा रहे हैं, और सामान खरीदने आ रहे हैं.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप