लखनऊ: राजधानी में इन दिनों रोजाना कोरोना के 900 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य भवन के पास लापरवाही देखी जा रही है. कैसर बाग स्थित स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य महानिदेशक जैसे बड़े अधिकारी बैठते हैं. वहीं गेट के पास दर्जन भर से ज्यादा दुकानें भी खुली हुई हैं, जो मास्क का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझते हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करने का सबक सिखाने में जुटी है.
स्वास्थ भवन के सामने दर्जन भर से ज्यादा दुकानें खुली हुई है. ये दुकानें चाय-नाश्ते की हैं, लेकिन ये दुकानदार मास्क पहनना अब उचित नहीं समझते हैं. उनको कोरोना से डर नहीं लगता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी यहीं से चाय नाश्ता करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी यह दुकानदारों की लापरवाही को देखकर भी अंजान बने हुए हैं. दुकानदारों की ऐसी लापरवाही दूसरे लोगों के लिए कभी भी भारी पड़ सकती है.