ETV Bharat / state

दिवाली आते ही बाजारों में लौटी रौनक, व्यापारियों में दिखी खुशी - steal bought on dhanteras in lucknow

यूपी के लखनऊ में दिवाली के त्योहार पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं कोरोना के बाद पहली बार व्यापारियों के चेहरों पर रौनक दिखी है. बाजार में धनतेरस पर बर्तनों की खूब खरीदारी हुई. साथ ही बाजार में रंगोली के सांचों की मांग अधिक दिखी.

बाजारों में दिखी रौनक.
बाजारों में दिखी रौनक.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:06 PM IST

लखनऊः दिवाली के त्योहार आते ही बाजारों में रौनक एक बार फिर लौट आई है. लोग अपने घरों से निकलकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं लोगों ने धनतेरस और दिवाली को लेकर जमकर खरीदारी की. वहीं कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. लोग बाजार तो निकल रहे हैं लेकिन संपूर्ण सुरक्षा के साथ.

दिवाली पर जमकर खरीदारी कर रहे लोग.

व्यापारियों के चेहरों पर दिखी खुशी
राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहा पर त्योहार को देखते हुए बाजार लगे हुए हैं. शहर के कई चौराहे और व्यस्त मार्केट में बाजार सज हुए हैं. खरीदारी के लिए ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई. करोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान के बाद पहली बार व्यापारियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

बाजार में त्योहार से संबंधित उपलब्ध समान
दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में चार चांद लग गए. बाजार में मिट्टी के दीप, मिट्टी के बर्तन, स्टील के बर्तन, मिठाई, लावा, चूड़ा आदि की खूब बिक्री हो रही है. इसके अलावा पूजा-पाठ के सामान में लक्ष्मी पूजा से संबंधित मूर्तियां, सीनरी, पोस्टर, हवन-पूजा का सामान आदि की खरीदारी को लेकर ग्राहक पहुंच रहे हैं.

रंगोली के सांचो की मांग
दिवाली पर घर सजाने के लिए रंगोली का एक अहम योगदान होता है. इसके लिए बाजार में रेडीमेड रंगोली के सांचे, रेडीमेड रंगोली और डिजाइन किए हुए रंगोली बाजार में बिकने लगे हैं. इसके अलावा दिवाली के त्योहार से संबंधित सजावट के सामान भी लोग खूब खरीद रहे हैं. साथ ही धनतेरस पर लोगों ने बर्तनों की भी खूब खरीदा.

दिवाली त्योहार को लेकर बिक्री तो हो रही है लेकिन पहले के मुकाबले थोड़ी कम है. धनतेरस त्योहार पर स्टील के बर्तनों का पूजन किया जाता है. अन्य बर्तनों की तुलना में थाली-प्लेट और गिलास की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है.

हिमांशु कश्यप, बर्तन दुकानदार

लखनऊः दिवाली के त्योहार आते ही बाजारों में रौनक एक बार फिर लौट आई है. लोग अपने घरों से निकलकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं लोगों ने धनतेरस और दिवाली को लेकर जमकर खरीदारी की. वहीं कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. लोग बाजार तो निकल रहे हैं लेकिन संपूर्ण सुरक्षा के साथ.

दिवाली पर जमकर खरीदारी कर रहे लोग.

व्यापारियों के चेहरों पर दिखी खुशी
राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहा पर त्योहार को देखते हुए बाजार लगे हुए हैं. शहर के कई चौराहे और व्यस्त मार्केट में बाजार सज हुए हैं. खरीदारी के लिए ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई. करोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान के बाद पहली बार व्यापारियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

बाजार में त्योहार से संबंधित उपलब्ध समान
दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में चार चांद लग गए. बाजार में मिट्टी के दीप, मिट्टी के बर्तन, स्टील के बर्तन, मिठाई, लावा, चूड़ा आदि की खूब बिक्री हो रही है. इसके अलावा पूजा-पाठ के सामान में लक्ष्मी पूजा से संबंधित मूर्तियां, सीनरी, पोस्टर, हवन-पूजा का सामान आदि की खरीदारी को लेकर ग्राहक पहुंच रहे हैं.

रंगोली के सांचो की मांग
दिवाली पर घर सजाने के लिए रंगोली का एक अहम योगदान होता है. इसके लिए बाजार में रेडीमेड रंगोली के सांचे, रेडीमेड रंगोली और डिजाइन किए हुए रंगोली बाजार में बिकने लगे हैं. इसके अलावा दिवाली के त्योहार से संबंधित सजावट के सामान भी लोग खूब खरीद रहे हैं. साथ ही धनतेरस पर लोगों ने बर्तनों की भी खूब खरीदा.

दिवाली त्योहार को लेकर बिक्री तो हो रही है लेकिन पहले के मुकाबले थोड़ी कम है. धनतेरस त्योहार पर स्टील के बर्तनों का पूजन किया जाता है. अन्य बर्तनों की तुलना में थाली-प्लेट और गिलास की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है.

हिमांशु कश्यप, बर्तन दुकानदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.