लखनऊ: सीवर लाइन चोक होने से यहियागंज मार्केट में गंदा पानी भर गया है. दुकानों में गंदा पानी भरने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन दुकानों में खरीदारी करने लोग नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है. नगर निगम जोनल अधिकारी अरुण चौधरी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
राजधानी लखनऊ के नादान महल रोड स्थित यहियागंज में सीवर लाइन चोक है. सीवर चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. नालियों से पानी न निकलने के कारण सीवर और नालियों का गंदा पानी श्री सिद्धनाथ मंदिर की मार्केट में भर जाता है. पानी भरने से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या आए दिन हो रही है. रोजाना दुकान खोलने से पहले दुकान के बाहर भरे हुए गंदे पानी को बाल्टी और झाड़ू से निकालना पड़ता है. शिकायत करने के बाद भी सीवर लाइन की सफाई नहीं की जाती है.
गंदगी देख नहीं आते ग्राहक
यहियागंज की श्री सिद्धनाथ मंदिर मार्केट में करीब 35 दुकाने हैं. इन दुकानों पर चूड़ियां, कॉस्मेटिक सामान व महिलाओं और बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है. इसके साथ ही धार्मिक पुस्तकें, मंदिर का सामान, स्टेशनरी इत्यादि सामानों की दुकानें हैं. मार्केट के परिसर में जलभराव व दुर्गंध होने से ग्राहक खरीदारी करने के लिए नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कार्यवाही न होने पर दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर की है.
स्वयंभू के दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थी भी परेशान
श्री सिद्धनाथ मंदिर शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की मान्यता यह है कि शिवलिंग जमीन से निकला हुआ है. दूर-दूर में भक्त शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं, लेकिन सीवर लाइन चोक होने से मंदिर के अंदर भी दुर्गंध बनी रहती है. बता दें कि श्री सिद्धनाथ मार्केट से होते हुए भक्त मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं.
दुकानदारों ने सुपरवाइजर से कई बार की शिकायत
दुकानदारों ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम के सुपरवाइजर सतीश कुमार से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. ईटीवी भारत से जोनल अधिकारी अरुण चौधरी ने कहा कि सुपरवाइजर से कहा गया है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.