लखनऊः राजधानी में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी एक युवक से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर शादी करने का फैसला किया. इसी बीच युवक एक दिन युवती के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर युवक ने शादी की बात कहकर शांत करा दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी मिठाई दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है.
पीड़िता के शिकायत के अनुसार, वह सुलतानपुर की रहने वाली है, जो कि अधिवक्ता है. फिलहाल लखनऊ में एक कॉलोनी में रहती है. पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले शादी डॉटकाम साइट पर उसकी जान-पहचान शिवनगर खदरा निवासी मिठाई दुकानदार शुभांकर सिंह से हुई. शुभांकर ने शादी करने की बात कही. दोनों एक-दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए. घर आना-जाना शुरू हो गया. 15 अक्तूबर दोपहर आरोपी युवती के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर उसने शादी का हवाला देते हुए शांत करा दिया. इसके बाद वो उसे अयोध्या और नैनीताल घुमाने ले गया. 7 फरवरी को अचानक शुभांकर ने पीड़िता का मोबाइल नंबर फेसबुक और इंस्टाग्राम हर जगह से ब्लॉक कर दिया. काफी कोशिशों के बाद भी संपर्क न होने पर पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. वहीं, इस मामले में डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि एक महिला अधिवक्ता से मिठाई दुकानदार ने मैट्रिमोनियल साइट पर शादी की बात तय की. इसके बाद झांसा देकर दुराचार किया. पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में आरोपी शुभांकर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ससुराल बहुत दूर है, ऐसा बोल दुल्हन ने सात घंटे में छोड़ा सात जन्मों का साथ