ETV Bharat / state

पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा, जानिए किसने रचा था षडयंत्र - lucknow news

राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग पुजारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसपी ग्रामीण ह्यदेश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार को पुजारी ने नवरात्र से पहले मंदिर के कार्यों से उसे अलग कर दिया था, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:36 PM IST

लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र के प्राचीन देवस्थान रणबाबा शिव मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की हत्या के मामले में मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया दुकानदार को पुजारी ने नवरात्र से पहले मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया था, जिस कारण वह नाराज रहता था. घटना की रात आरोपी ने पुजारी के साथ गांजे का सेवन किया फिर सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी.

पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
एसपी ग्रामीण ने किया घटना का खुलासाराजधानी लखनऊ ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम कठवारा और शिवपुरी की सरहद पर स्थित रणबाबा के नाम से भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. एक दिन मंदिर के बुजुर्ग पुजारी फकीरेदास (80) की ईट से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में शिवपुरी ग्राम पंचायत के रहने वाले रामचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया आरोपी की दुकान मंदिर परिसर की जमीन पर है और वह दुकान खोल कर मंदिर परिसर की साफ सफाई करने का काम देखता था.
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
मंदिर के कार्यों से दूर किए जाने से नाराज रहता था आरोपीकुछ माह पहले आरोपी द्वारा मंदिर से कई घंटे गायब कर उन्हें जमीन में गाड़ दिए थे. दुकानदार के इस कृत्य की जानकारी जब बाबा फकीरे दास और शिवपुरी निवासी कामता रावत को हुई तो स्वयं आरोपी द्वारा गायब किए गए घंटों को जमीन से निकाल कर वापस दे दिया गया था. मगर पुजारी ने दुकानदार के कृत्य से नाराज होकर आरोपी को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया गया था. मंदिर के कार्यों अलग होकर आरोपी पुजारी से नाराज रहने लगा था.
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा


एसपी ग्रामीण ने बताया 20 जनवरी की रात गांव से चलकर आरोपी मंदिर तक आया और कुटी में पुजारी के साथ बैठकर नशे का सेवन किया. इस दौरान उसने पुजारी के सिर पर ईट एक का टुकड़ा मारकर चोट पहुंचा दी जिससे वह जमीन पर गिर गए और आरोपी ईट वहीं पर छोड़ कर नशे की हालत में अपने गांव चला गया. घटना के संबंध में जांच पड़ताल चल ही रही थी कि सूचना मिली घटना से संबंधित व्यक्ति मांझी घाट पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर बीकेटी के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना का अनावरण करते हुए एसपी ग्रामीण ने बीकेटी थाने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र के प्राचीन देवस्थान रणबाबा शिव मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की हत्या के मामले में मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया दुकानदार को पुजारी ने नवरात्र से पहले मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया था, जिस कारण वह नाराज रहता था. घटना की रात आरोपी ने पुजारी के साथ गांजे का सेवन किया फिर सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी.

पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
एसपी ग्रामीण ने किया घटना का खुलासाराजधानी लखनऊ ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम कठवारा और शिवपुरी की सरहद पर स्थित रणबाबा के नाम से भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. एक दिन मंदिर के बुजुर्ग पुजारी फकीरेदास (80) की ईट से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में शिवपुरी ग्राम पंचायत के रहने वाले रामचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया आरोपी की दुकान मंदिर परिसर की जमीन पर है और वह दुकान खोल कर मंदिर परिसर की साफ सफाई करने का काम देखता था.
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
मंदिर के कार्यों से दूर किए जाने से नाराज रहता था आरोपीकुछ माह पहले आरोपी द्वारा मंदिर से कई घंटे गायब कर उन्हें जमीन में गाड़ दिए थे. दुकानदार के इस कृत्य की जानकारी जब बाबा फकीरे दास और शिवपुरी निवासी कामता रावत को हुई तो स्वयं आरोपी द्वारा गायब किए गए घंटों को जमीन से निकाल कर वापस दे दिया गया था. मगर पुजारी ने दुकानदार के कृत्य से नाराज होकर आरोपी को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया गया था. मंदिर के कार्यों अलग होकर आरोपी पुजारी से नाराज रहने लगा था.
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा
पुजारी की हत्या का एसपी ने किया खुलासा


एसपी ग्रामीण ने बताया 20 जनवरी की रात गांव से चलकर आरोपी मंदिर तक आया और कुटी में पुजारी के साथ बैठकर नशे का सेवन किया. इस दौरान उसने पुजारी के सिर पर ईट एक का टुकड़ा मारकर चोट पहुंचा दी जिससे वह जमीन पर गिर गए और आरोपी ईट वहीं पर छोड़ कर नशे की हालत में अपने गांव चला गया. घटना के संबंध में जांच पड़ताल चल ही रही थी कि सूचना मिली घटना से संबंधित व्यक्ति मांझी घाट पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर बीकेटी के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना का अनावरण करते हुए एसपी ग्रामीण ने बीकेटी थाने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.