लखनऊ: पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद चौराहे पर कल गुरुवार को नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन हुआ था. जिसके दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कर लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए. इस दौरान यहां हुसैनाबाद के आसपास पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.
शुक्रवार को सुरक्षा को देखते हुए पुराने लखनऊ को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद तनावपूर्ण बनी रही. यहां की स्थानीय दुकानें भी बंद रहीं. लखनऊ जिला प्रशासन व राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे.
ये भी पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने यहां की स्थानीय गलियों में भी जवानों के साथ मार्च किया. पुलिस प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि लगातार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.